श्रीलंका में बौद्धों और मुसलमानों के बीच दंगे भड़के हैं. कैनेडी में हुई हिंसा के बाद सरकार ने पूरे देश में 10 दिन की इमरजेंसी लगाई गई.
विज्ञापन
हिंद महासागर पर बसे द्वीप कैनेडी में सोमवार को बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. सेंट्रल कैनेडी जिले में हुई हिंसा की खबर फैलने के 24 घंटे बाद सरकार ने पूरे देश में 10 दिन का आपातकाल लागू कर दिया. कैनेडी में सेना और अतिरिक्त पुलिस भेजी गई है. जिले में कर्फ्यू भी लगाया गया है.
श्रीलंका में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच बीते साल से ही तनाव बढ़ रहा था. कुछ कट्टर बौद्ध संगठनों का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराकर लोगों को मुसलमान बनाया जा रहा है. कुछ ऐतिहासिक बौद्ध उपासना स्थलों में तोड़ फोड़ करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. रोहिंग्या मुसलमानों को श्रीलंका में शरण दिए जाने का भी बीते साल काफी विरोध हुआ.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए सरकार के प्रवक्ता दयासिरी जयाशेकरा ने कहा, "खास कैबिनेट मीटिंग में 10 दिन की इमरजेंसी लगाने का फैसला किया गया ताकि सांप्रदायिक हिंसा को देश के दूसरे भागों में फैलने से रोका जा सके."
सरकार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानों वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दुनिया में किस धर्म के कितने लोग हैं?
दुनिया में दस में से आठ लोग किसी ना किसी धार्मिक समुदाय का हिस्सा हैं. एडहेरेंट्स.कॉम वेबसाइट और पियू रिसर्च के 2017 के अनुमानों से झलक मिलती हैं कि दुनिया के सात अरब से ज्यादा लोगों में कितने कौन से धर्म को मानते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Gupta
ईसाई
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी ईसाइयों की है. विश्व आबादी में उनकी हिस्सेदारी 31.5 प्रतिशत और आबादी लगभग 2.2 अरब है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Tibbon
मुसलमान
इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसे मानने वालों की आबादी 1.6 अरब मानी जाती है. विश्व आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.6 अरब है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Al-Shaikh
धर्मनिरपेक्ष/नास्तिक
जो लोग किसी धर्म में विश्वास नहीं रखते, उनकी आबादी 15.35 प्रतिशत है. संख्या के हिसाब यह आंकड़ा 1.1 अरब के आसपास है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Uz Zaman
हिंदू
लगभग एक अरब आबादी के साथ हिंदू दुनिया में तीसरा बड़ा धार्मिक समुदाय है. पूरी दुनिया में 13.95 प्रतिशत हिंदू हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Gupta
चीनी पारंपरिक धर्म
चीन के पारंपरिक धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 39.4 करोड़ है और दुनिया की आबादी में उनकी हिस्सेदारी 5.5 प्रतिशत है.
तस्वीर: picture alliance/CPA Media
बौद्ध धर्म
दुनिया भर में 37.6 करोड़ लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं. यानी दुनिया में 5.25 प्रतिशत लोग भारत में जन्मे बौद्ध धर्म का अनुकरण कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS
जातीय धार्मिक समूह/अफ्रीकी पारंपरिक धर्म
इस समूह में अलग अलग जातीय धार्मिक समुदायों को रखा गया है. विश्व आबादी में 5.59 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इनकी संख्या 40 करोड़ के आसपास है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Heunis
सिख
अपनी रंग बिरंगी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर सिखों की आबादी दुनिया में 2.3 करोड़ के आसपास है
तस्वीर: NARINDER NANU/AFP/Getty Images
यहूदी
यहूदियों की संख्या दुनिया भर में 1.4 करोड़ के आसपास है. दुनिया की आबादी में उनकी हिस्सेदारी सिर्फ 0.20 प्रतिशत है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/W. Rothermel
जैन धर्म
मुख्य रूप से भारत में प्रचलित जैन धर्म के मानने वालों की संख्या 42 लाख के आसपास है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/N. Ut
शिंटो
यह धर्म जापान में पाया जाता है, हालांकि इसे मानने वालों की संख्या सिर्फ 40 लाख के आसपास है.