1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्वाइनटाइगर जर्मन टीम के कप्तान

३ सितम्बर २०१४

बायर्न म्यूनिख के लिए मिडफील्डर के तौर पर खेलने वाले बास्टियान श्वाइनश्टाइगर जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान बना दिए गए हैं. वह फिलिप लाम के बाद कप्तान बने हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

तीस साल के श्वाइनश्टाइगर ने टीम के लिए 108 मैच खेले हैं और 2004 से अब तक 23 गोल किए हैं. वह टीम के सबसे प्रभावी खिलाड़ियों में हैं. 2010 से टीम के कप्तान रहे फिलिप लाम ने वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. टीम के कोच योआखिम लोएव ने उनकी कप्तानी की घोषणा करते हुए कहा, "बास्टियान श्वाइनश्टाइगर कप्तान बनेंगे. उनका अनुभव काफी व्यापक है और टीम में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. अगले दो साल के लिए वह कप्तान रहेंगे. उन्होंने हमेशा जिम्मेदारी निभाई. वर्ल्ड कप के फाइनल को ही देखें, जो उन्होंने टीम और हम सबके लिए किया."

हालांकि घुटने की समस्या के कारण बुधवार को अर्जेंटीना के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में वह नहीं खेलेंगे. और रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ यूरो 2016 के क्वालिफायर मैच में वह नहीं होंगे.

लोएव को उम्मीद है कि अक्टूबर में होने वाले क्वालिफायर मैच में वह खेल सकेंगे. कोच लोएव के पास और भी अगुवा हैं, जिनमें गोलकीपर मानुएल नॉयर, डिफेंडर माट्स हुमेल्स, मिडफील्डर सामी खेदिरा और थोमास मुलर शामिल हैं. लोएव ने कहा, "मैं मौके पर हमेशा बास्टियान पर भरोसा कर सकता था. उनका उद्देश्य बड़ा हैः यूरो 2016."

बुधवार को अर्जेंटीना के साथ दोस्ताना मैच में मानुएल नॉयर कप्तान होंगे. श्वाइनश्टाइगर और श्कोदरान मुस्ताफी के अलावा मेसुत ओएजिल, जिरोम बोआटेंग, हुमेल्स चोट के कारण नहीं खेलेंगे. खेदिरा भी शायद कल मैदान पर नहीं उतरें. लोएव ने बताया कि मिडफील्ड में उन्होंने सेबास्टियान रुडी को रखने का फैसला किया है. लोएव ने कहा, "हमारा लक्ष्य यूरो क्वालिफाइंग है. हम विश्व चैंपियन की तरह खेलना चाहते हैं. हमारा यही उद्देश्य होना चाहिए कि 2016 में पेरिस के फाइनल में हम पहुंचे. इसका सफर रविवार को स्कॉटलैंड के साथ मैच से शुरू होगा."

एएम/एजेए (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें