बायर्न म्यूनिख के लिए मिडफील्डर के तौर पर खेलने वाले बास्टियान श्वाइनश्टाइगर जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान बना दिए गए हैं. वह फिलिप लाम के बाद कप्तान बने हैं.
विज्ञापन
तीस साल के श्वाइनश्टाइगर ने टीम के लिए 108 मैच खेले हैं और 2004 से अब तक 23 गोल किए हैं. वह टीम के सबसे प्रभावी खिलाड़ियों में हैं. 2010 से टीम के कप्तान रहे फिलिप लाम ने वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. टीम के कोच योआखिम लोएव ने उनकी कप्तानी की घोषणा करते हुए कहा, "बास्टियान श्वाइनश्टाइगर कप्तान बनेंगे. उनका अनुभव काफी व्यापक है और टीम में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. अगले दो साल के लिए वह कप्तान रहेंगे. उन्होंने हमेशा जिम्मेदारी निभाई. वर्ल्ड कप के फाइनल को ही देखें, जो उन्होंने टीम और हम सबके लिए किया."
हालांकि घुटने की समस्या के कारण बुधवार को अर्जेंटीना के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में वह नहीं खेलेंगे. और रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ यूरो 2016 के क्वालिफायर मैच में वह नहीं होंगे.
लोएव को उम्मीद है कि अक्टूबर में होने वाले क्वालिफायर मैच में वह खेल सकेंगे. कोच लोएव के पास और भी अगुवा हैं, जिनमें गोलकीपर मानुएल नॉयर, डिफेंडर माट्स हुमेल्स, मिडफील्डर सामी खेदिरा और थोमास मुलर शामिल हैं. लोएव ने कहा, "मैं मौके पर हमेशा बास्टियान पर भरोसा कर सकता था. उनका उद्देश्य बड़ा हैः यूरो 2016."
बुधवार को अर्जेंटीना के साथ दोस्ताना मैच में मानुएल नॉयर कप्तान होंगे. श्वाइनश्टाइगर और श्कोदरान मुस्ताफी के अलावा मेसुत ओएजिल, जिरोम बोआटेंग, हुमेल्स चोट के कारण नहीं खेलेंगे. खेदिरा भी शायद कल मैदान पर नहीं उतरें. लोएव ने बताया कि मिडफील्ड में उन्होंने सेबास्टियान रुडी को रखने का फैसला किया है. लोएव ने कहा, "हमारा लक्ष्य यूरो क्वालिफाइंग है. हम विश्व चैंपियन की तरह खेलना चाहते हैं. हमारा यही उद्देश्य होना चाहिए कि 2016 में पेरिस के फाइनल में हम पहुंचे. इसका सफर रविवार को स्कॉटलैंड के साथ मैच से शुरू होगा."
बुंडेसलीगा के टॉप ट्रांसफर
फीफा का कहना है कि जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा इंग्लिश या स्पेनी प्रीमियर लीग की तरह ट्रांसफर पर पैसे नहीं खर्च करती. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके खिलाड़ी अच्छे नहीं हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मुफ्त में ट्रांसफर
रॉबर्ट लेवांडोवस्की अगर आम तरीके से बिकते, तो बाजार में उनकी कीमत 5 करोड़ यूरो से कम नहीं लगती. लेकिन बायर्न ने उन्हें खरीदने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं किया, क्योंकि उनका डॉर्टमुंड के साथ करार खत्म हो रहा था. लेवांडोवस्की ने 131 बुंडेसलीगा मैचों में 74 गोल किए हैं.
तस्वीर: Baron/Bongarts/Getty Images
नॉयर के पीछे
पेपे राइना 2010 के विश्वकप की स्पेनी टीम में गोलकीपर थे. लेकिन वह आइकर कासियास की छाया के तले दबे रहे. अब वह बायर्न पहुंचे हैं, जहां दुनिया के सबसे बड़े गोलकीपर मानुएल नॉयर का बोलबाला है. उन्हें 30 लाख यूरो में खरीदा गया.
तस्वीर: Getty Images
चीरो इम्मॉबिली
तोरीनो से लगभग दो करोड़ यूरो के ट्रांसफर पर चीरो डॉर्टमुंड पहुंचे हैं. पीली जर्सी वाली जर्मन टीम को उम्मीद है कि लेवांडोवस्की के जाने से जो जगह खाली हुई है, चीरो उसे भर सकते हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2019 तक है.
तस्वीर: picture alliance/CITYPRESS 24
राष्ट्रीय टीम से चूके
एक साल पहले सिडनी सैम का नाम जर्मन राष्ट्रीय टीम के लिए लिया जा रहा था. वह पांच मैच टीम के लिए खेल भी चुके हैं. लेकिन लेवरकूजन के इस खिलाड़ी का करियर उसके बाद रुक गया. अब वह 25 लाख यूरो की ट्रांसफर फीस के साथ शाल्के कूच कर गए हैं.
तस्वीर: Getty Images
मुश्किल बातचीत
हैम्बर्ग नहीं चाहता था कि हाकान शाल्हानोलू उनकी टीम छोड़ कर जाएं. लेकिन इसके बाद खिलाड़ी ने डॉक्टर से बीमारी का सर्टिफिकेट ले लिया. ऐसे हालात में टीम ने उन्हें जाने दिया. वह लेवरकूजन गए हैं और उनकी फीस मात्र डेढ़ करोड़ यूरो.
तस्वीर: Reuters
स्कैंडल सम्राट
वोल्फ्सबुर्ग के कोच डीटर हेकिंग ने क्लब के निकलास बेंटनर के बारे में कहा, "हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए." बेंटनर आर्सेनल से आए हैं और मैदान के बाहर के खेल के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल कोपेनहागेन में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार किए गए और उन पर सवा लाख यूरो का जुर्माना लगा.
तस्वीर: Reuters
टेर श्टीगेन की जगह
मार्क-आंद्रे टेर श्टीगेन मोएंचेनग्लाडबाख के नंबर एक गोलकीपर माने जाते हैं. अब वह बार्सिलोना पहुंच गए हैं और उनकी पुरानी टीम को फौरन एक अच्छे गोलकीपर की तलाश थी. वहां एफसी बासेल से 25 साल के यान सोमर आए हैं, जिसके लिए मोएंचेनग्लाडबाख ने 80 लाख यूरो की फीस दी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हॉफेनहाइम के नए गोलकीपर
इस टीम के साथ अच्छा गोलकीपर नहीं जुड़ पाया है. टिम वीजे टीम में थे, जो दो साल बाद छोड़ गए. अब फ्राइबुर्ग से ओलिवर बाउमन आए हैं, जिसके लिए टीम ने 60 लाख यूरो दिए हैं.
साल 2008 में जॉन हाइटिंगा को नीदरलैंड्स में यह खिताब मिला. हो सकता है कि 30 साल की उम्र में उनका स्वभाविक फुटबॉल ढीला पड़ गया हो लेकिन फिर भी हेर्था बर्लिन ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है.