1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्वार्जनेगर की पत्नी ने दायर की तलाक की अर्जी

२ जुलाई २०११

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड स्टार अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर की पत्नी मारिया श्रीवर ने लॉस एंजिल्स की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. कुछ ही महीने पहले मारिया ने श्वार्जनेगर का साथ छोड़ दिया था.

Arnold Schwarzenegger kisses his wife Maria Shriver after he took the oath of office as California's 38th governor on the steps of the Capitol in Sacramento, Monday, Nov. 17, 2003. (AP Photo/Marcio Jose Sanchez)
तस्वीर: AP

अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर की 25 साल पुरानी शादी के टूटने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुक्रवार को श्वार्जनेगर की पत्नी मारिया ने लॉस एंजिल्स के सुपीरियर कोर्ट में तलाक के लिए दस्तावेज जमा कर दिए. मारिया ने तलाक के पीछे न सुलझाए जा सकने वाले विवादों को वजह बताया है. इसी साल मई में मारिया ने श्वार्जनेगर से अलग रहना शुरू किया. तलाक की अर्जी के साथ मारिया ने अपने दो नाबालिग बच्चों को श्वार्जनेगर के साथ संयुक्त रूप से पालने की इच्छा जताई है. इनमें पैट्रिक 17 और क्रिस्टोफर 13 साल के हैं.

श्वार्जनेगर के कैलिफोर्निया के गवर्नर पद से पटने के कुछ ही दिनों बाद पति पत्नी अलग रहने लगे. पहले तो दोनों ने अलग रहने के पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया. बाद में यह बात सामने आई कि परिवार की एक पुरानी नौकरानी के बच्चे के पिता श्वार्जनेगर हैं. इसी वजह से दोनों के बीच अलगाव हुआ. एक हफ्ते तक चुप रहने के बाद श्वार्जनेगर ने यह सच्चाई स्वीकार कर ली. श्वार्जनेगर ने इस नौकरानी को बहुत पहले ही अपने घर से हटा दिया था.

तस्वीर: AP

मारिया और श्वार्जनेगर की मुलाकात 1977 में एक टेनिस मैच के दौरान हुई और इसके 9 साल बाद 1986 में दोनों ने शादी की. इन दोनों के चार बच्चे हैं जिनकी उम्र 14 से 21 साल के बीच है. मारिया और श्वार्जनेगर की शादी कुछ महीनों पहले तक हॉलीवुड की सफल शादियों में से गिनी जाती थी, लेकिन अब सब कुछ खत्म होने की कगार पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें