1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्वार्जनेगर की रहस्यमयी प्रेमिका

Priya Esselborn१९ मई २०११

परिवारतोड़ू खुलासे के बाद मीडिया हॉलीवुड स्टार से कैलिफोर्निया के गवर्नर बने अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की उस रहस्यमयी प्रेमिका की तलाश में जुट गया है, जिसके साथ श्वार्जनेगर का एक बच्चा है. यह महिला उनके घर काम करती थी.

तस्वीर: AP

श्वार्जनेगर उस वक्त मारिया श्राइवर के साथ विवाहित जीवन बिता रहे थे और उसी दौरान उनका अपने घर में काम करने वाली एक नौकरानी के साथ बच्चा पैदा हुआ. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह महिला 50 साल की मिलड्रेड बायना हैं. 50 साल की बायना तलाकशुदा हैं और कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में रहती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले साल श्वार्जनेगर ने उनके लिए घर खरीद दिया. बुधवार को मीडिया वहां पहुंच गया लेकिन घर में कोई नहीं था.

कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर श्वार्जनेगर के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया और इस मामले से जुड़े सभी लोगों की निजता की अपील की. सेलिब्रिटी वेबसाइट टीएमजी डॉट कॉम ने एक बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसमें उस बच्चे की जन्म तारीख अक्तूबर 1997 की बताई गई है. इस तरह से शादी के बाहर पैदा हुआ श्वार्जनेगर का यह बेटा अब 13 साल का हो गया होगा. अगर टीएमजी की रिपोर्ट सही है, तो इसका मतलब कि इससे महीना भर पहले श्वार्जनेगर की पत्नी मारिया श्राइवर ने अपने चौथे बच्चे क्रिस्टोफर को जन्म दिया.

कैनेडी परिवार से ताल्लुक रखने वाली और पेशे से पत्रकार श्राइवर मामले का खुलासा होने के बाद पहली बार मंगलवार को सामने आईं. सेलिब्रिटी वेबसाइट रडारऑनलाइन डॉट कॉम ने दावा किया है कि 20 साल के काम के बाद श्वार्जनेगर ने बायना को नौकरी से निकाल दिया, ताकि वह अपनी शादी बचा सकें. हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाए. इस महिला ने लॉस एंजिलिस टाइम्स से कहा था कि वह इस साल जनवरी में रिटायर होना चाहती थी.

हॉलीवुड स्टार के पुराने दोस्त जे लेनो ने एक शो के दौरान कहा, "वह एक दशक तक इस बात को छिपा कर रख सके. यह हैरान करने वाली बात है. मुझे नहीं पता था कि वह इतने अच्छे अभिनेता हैं."

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें