1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संकट भूल जश्न में डूबा आयरलैंड

३ मार्च २०११

आयरलैंड में महीनों से बैंक और राजनीतिक संकट की बात हो रही थी. अखबारों के पहले पन्नों पर यही मुद्दे छाए थे. लेकिन 26 साल के क्रिकेट योद्धा ने आयरलैंड में सब कुछ बदल कर रख दिया.

तस्वीर: AP

केविन ओब्रायन की पारी ने आयरलैंड में मुद्दा ही पलट दिया. अब सब क्रिकेट की बात कर रहे हैं. इंग्लैंड पर मिली जीत की चर्चा है.

आयरलैंड में क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला जाता. वह तो इंग्लैंड के साम्राज्य का असर है कि बल्ला गेंद नजर आता है. लेकिन बैंगलोर में जो कुछ हुआ, उसके बाद फिलहाल राजधानी डबलिन सहित ज्यादातर जगहों पर क्रिकेट की ही बात हो रही है. आखिर केविन ओब्रायन के शानदार शतक की मदद से उन्होंने क्रिकेट के जनक इंग्लैंड को मात जो दी है.

आयरलैंड में अर्से बाद कोई अच्छी खबर आई है, जहां कि जनता ने अभी पिछले हफ्ते ही सरकार पलट दी है. अगले प्रधानमंत्री एंडा केनी भी अपनी खुशी नहीं छिपा पाए. उनका कहना है, "इस शानदार जीत से दुनिया में कहीं भी रह रहे आयरलैंड के निवासियों का सिर गर्व से ऊपर उठ गया है."

तस्वीर: picture-alliance/empics

आयरलैंड में क्रिकेट नहीं, रग्बी खेली जाती है. वहां तो अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. टीम में आयरलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं. लेकिन जीत के बाद इन बातों से कोई मतलब नहीं रह गया.

राजधानी डबलिन में टैक्सी चलाने वाले एक शख्स का कहना है, "आखिरी के कुछ ओवर तो मैंने सट्टेबाजी की दुकान में देखे." उसने पत्नी के डर से नाम नहीं बताया. उसे डर है कि पत्नी समझेगी कि वह सट्टा लगा रहा था, क्रिकेट पर नहीं, घुड़दौड़ पर.

टैक्सी ड्राइवर ने जिस घोड़े पर दांव लगाया, वह हार गया. पर उसे गम नहीं है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें