1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संकट से बचने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करो

१ दिसम्बर २०१०

रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने देशवासियों से अपील में कहा है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. मेदवेदेव के मुताबिक रूस जनसंख्या परिवर्तन से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए बड़े परिवारों की जरूरत.

तस्वीर: AP

संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए मेदवेदेव ने कहा कि वह अपने भाषण का केंद्र बिंदु बच्चों को बनाना चाहते हैं. युवाओं में निवेश करना, सबसे बेहतर, समझदारी भरा और सुरक्षित निवेश होता है. राजनीतिक विश्लेषक मान कर चल रहे थे कि अपने संबोधन में मेदवेदेव सुधारों की घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मेदवेदेव ने बड़े परिवारों को प्रोत्साहन देने और बच्चों में निवेश करने की बात दोहराई. ""
मेदवेदेव ने कहा कि जनसंख्या अनुपात में परिवर्तन किसी भी देश के लिए खतरे की घंटी होती है. मेदवेदेव ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसे परिवारों की संख्या बढ़नी चाहिए जिनके पास तीन या फिर ज्यादा बच्चे हैं. अपनी अपील को तर्क का जामा पहनाने की कोशिश में मेदवेदेव यहां तक कह गए कि अंतरिक्ष में पहला व्यक्ति यूरी गागरिन और महान लेखक एंटोन चेखोव अपने परिवारों के तीसरे बच्चे थे.

रूसी राष्ट्रपति बड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा कर चुकी है. बड़े परिवारों को मकान बनाने के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें टैक्स दरों में भी छूट मिलेगी. 2005 से रूस में जन्म दर 21 फीसदी तक बढ़ चुकी है, देश जनसंख्या परिवर्तन से जूझ रहा है और 1990 में हुए बच्चे अब वयस्क हो रहे हैं. उनकी संख्या कम है. मेदवेदेव ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि 100 अरब रूबल (3 अरब डॉलर) के बजट से अगले दो साल में बच्चों के लिए अस्पतालों का आधुनिकीकरण किया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें