1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगकारा ने छोड़ी श्रीलंकाई टीम की कप्तानी

५ अप्रैल २०११

कुमार संगकारा ने श्रीलंकाई वनडे टीम की कप्तान छोड़ने का फैसला किया है. यह कदम उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के फाइनल में भारत के हाथों मिली छह विकेट से हार के बाद उठाया है. नया कप्तान चुने जाने तक वह अंतरिम कप्तान बने रहेंगे.

कप्तानी को अलविदा कहातस्वीर: AP

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में कराए गए वर्ल्ड कप में संगकारा ने शानदार प्रदर्शन किया. वह 465 रनों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 500 रनों के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान इस मामले में पहले पायदान रहे. दूसरा स्थान भारत के सचिन तेंदुलकर को मिलता है जिन्होंने 482 रन बनाए.

क्रिकेट पंडित मान रहे है कि संगकारा के स्थान पर दिलशान को कप्तान बनाया जा सकता है. मंगलवार को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की वेबसाइट पर जारी एक बयान में सगकारा ने कहा कि वह टीम के हित में कप्तानी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "सोमवार को चयनकर्ताओं से मेरी मुलाकात हुई और मैंने उन्हें अपने फैसले के कारणों के बारे में बताया. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि नए कप्तान को पूरी तरह सहयोग दूंगा. मैंने इंग्लैंड और फिर संभवतः ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दौरे के लिए कप्तान बने रहने की पेशकश की है, अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि इससे नए कप्तान को मदद मिलेगी."

वैसे संगकारा ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज किया है. वह कहते हैं, "मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. मैं आगे भी तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट खेलता रहूंगा." संगकारा ने 2009 में महेला जयवर्धने से कप्तान की जिम्मेदारी ली थी. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने 14 टेस्ट मैचों में से पांच जीते. वहीं इस दौरान खेले गए 45 वनडे मैचों में श्रीलंका को 27 बार जीत मिली.

संगकारा का कहना है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला वर्ल्ड कप से पहले ही कर लिया था. वह कहते हैं, "अगले वर्ल्ड कप तक मेरी उम्र 37 साल हो जाएगी, इसलिए मैं टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त नहीं रह सकता हूं. ऐसे में बेहतर होगा कि कोई नया खिलाड़ी टीम का नेतृत्व करे ताकि अगले वर्ल्ड कप के वक्त वह अपने करियर के चरम पर हो."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें