1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगीतकार बने राजनीति के खिलाड़ी अमर सिंह

५ नवम्बर २०१०

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पूरी तरह मलयाली बन गए हैं. इस बात का प्रचार वह आजकल खुद ही कर रहे हैं. पार्टी से निकाल दिए जाने के बाद राजनीति से अलग थलग पड़े अमर सिंह ने एक मलयालम फिल्म में काम किया है.

अमर सिंहतस्वीर: AP

बॉम्बे मिट्टाई नाम की इस फिल्म में अमर सिंह हिंदी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया के पति की भूमिका में हैं. वह कहते हैं कि इस फिल्म के लिए वह पूरी तरह मलयाली हो गए.

फिल्मी कलाकारों से अमर का प्रेमतस्वीर: UNI

कभी राजनीतिक चौसर के पासे फेंकने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह इस फिल्म में एक संगीतकार का किरदार निभा रहे हैं. उनके मुताबिक उन्होंने अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए खासी मेहनत की. गुरुवार को तिरुअनंतपुरम में इस फिल्म का एक खास शो आयोजित किया गया. इस शो के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उनकी राजनीतिक सहयोगी जया प्रदा भी मौजूद थीं. एक्ट्रेस जया ने अपने राजनीतिक गुरु अमर सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "एक्टिंग में उनका भविष्य उज्ज्वल है."

यह फिल्म निर्देशक उम्मेर कारिकाड़ की पहली फिल्म है. जया ने कहा कि अपनी पहली फिल्म में ही कारिकाड़ ने बेरोजगार युवकों को एक अच्छा संदेश दिया है. जया ने खुद भी अगले साल एक मलयालम फिल्म बनाने का एलान किया.

बॉम्बे मिट्टाई में दक्षिण भारत के चर्चित फिल्मी सितारे वीनू मोहन और नई अदाकारा नीलांबरी पेरुमल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. पेरुमल श्रीलंका के एक राजनेता की बेटी हैं और इस फिल्म से सुनहले पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत कर रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें