1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संजय दत्त को विदेश जाने की अनुमति

२२ जुलाई २०११

फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है. संजय दत्त 1993 के मुंबई धमाकों के मामले में दोषी करार करार दिए गए हैं. संजय दत्त को अगले साल 10 जनवरी तक विदेश जाने की छूट मिली है.

Bollywood actor and Samajwadi Party General Secretary Sanjay Dutt who annonced his resignation from the post of the general secretary of Samajwadi Party in Mumbai Der Bollywood-Schauspieler und Generalsekretär der Samajwadi Party Sanjay Dutt, nachdem er seinen Rücktritt von allen Parteiposten verkündet hat
तस्वीर: UNI

भारत की सर्वोच्च अदालत में जस्टिस पी सदाशिवम और बी एस चौहान की बेंच ने बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को विदेश जाने की अनुमति देने के फैसला सुनाया. संजय दत्त को विदेश से वापस लौटने के बाद एक सप्ताह के भीतर अपना पासपोर्ट जमा कराने के आदेश भी दिए गए हैं. संजय दत्त ने याचिका दायर कर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अगले साल जून तक विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. इसी याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है और उन्हें जून की बजाय जनवरी तक ही विदेश में रहने की इजाजत मिली है.

मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने नवंबर 2006 में उन पर टाडा कानून के तहत लगे आरोपों से तो मुक्त कर दिया लेकिन गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत उन्हें दोषी करार दिया गया. संजय दत्त को छह साल के कैद की सजा सुनाई गई. मुंबई धमाकों में उन पर लगे दोषों को ऊंची अदालत में चुनौती देने के लिए 2007 में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. उसके बाद से ही संजय दत्त अपनी फिल्म की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे.

तस्वीर: AP Photo / Rajesh Nirgude

संजय दत्त पर आरोप है कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े अबू सलेम ने उनके बांद्रा वाले घर पर 9 एके 56 राइफल और हथगोले पहुंचाए. संजय दत्त ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने ये हथियार आत्मरक्षा के लिए हासिल किए थे. कोर्ट ने उनकी इस दलील को नहीं माना और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया. अबू सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और फिलहाल वह मुंबई की जेल में बंद है.

कभी बॉलीवुड में कामयाबी के शिखर पर मौजूद संजय दत्त का इस मामले से जुड़ना उनके प्रशंसकों के लिए काफी हैरान करने वाला साबित हुआ. इसकी वजह से लंबा समय उन्होंने जेल में गुजारा और एक समय तो ऐसा भी लग रहा था कि अब वो कभी फिल्मी पर्दे पर वापस नहीं आ पाएंगे. हालांकि फिल्मी पर्दे पर तो उनकी वापसी हो गई है लेकिन कोर्ट का चक्कर उनका पीछा नहीं छोड़ रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें