संयुक्त राष्ट्र महासचिव की मौजूदगी में कीव पर हमला
२९ अप्रैल २०२२गुरुवार शाम को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश की मुलाकात के तुरंत बाद ही यह हमला हुआ. यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना है कि इस हमले में क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. हमला 25 मंजिली एक रिहायशी इमारत पर हुआ जिसके बाद इमारत में आग लग गई. इस हमले में इमारत की पहली और दूसरी मंजिला का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया.
अमेरिकी फंड से चलने वाले रिडेयो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी का कहना है कि रूसी हमले में उसके एक पत्रकार की मौत हो गई है. इस हमले में 10 लोग घायल भी हुए. यूक्रेन की आपातकालीन सेवा का कहना है कि इनमें से एक इंसान ने अपना एक पैर हमेशा के लिए खो दिया है. पत्रकार वीरा हायरिच जिस इमारत में रहती थीं उस पर गुरुवार की रात मिसाइल से हमला हुआ. शुक्रवार सुबह मलबे में उनका शव मिला है. वह 2018 से ही इस रेडियो के लिए काम कर रही थीं.
रूस ने कहा फैक्ट्री पर हमला
रूस ने इस हमले के बारे में कहा है कि उसने कीव की एक रक्षा फैक्ट्री में "प्रोडक्शन बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है." रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि बेहद सटीक और लंबी दूरी के हथियार का इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी में आर्टेम फैक्ट्री को निशाना बनाने में किया गया है.
हमले से महज एक घंटे पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ एक न्यूज कांफ्रेंस को संबोधित किया. महासचिव गुटेरेश का कहना है कि यूक्रेन "एक असहनीय दिल के दर्द और पीड़ा का केंद्र" बन गया है. गुटेरेश के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम सुरक्षित है.
यह भी पढ़ेंः यूएन महासचिव ने की युद्धविराम की अपील
इस बीच ना सिर्फ कीव बल्कि देश कई हिस्से में धमाके हुए हैं. पश्चिमी में पोलोने तो बेलारूस की सीमा पर चेर्निहीव और फास्तीव में भी कई जगहों पर हवाई हमले हुए हैं. ओडेसा के मेयर का कहना है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने कई रॉकेटों को बेकार किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की नाकामी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि इस हमले के जरिए रूस ने संयुक्त राष्ट्र का अपमान किया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है, "वैश्विक संस्थाओं, संयुक्त राष्ट्र और हर उस चीज के लिए जिसका प्रतिनिधित्व यह संगठन करता है उसके प्रति रूस के सच्चे रवैये के बारे में यह हमला बहुत कुछ कहता है. इसलिय जरूरत है कि इस पर कड़ी और बराबर की प्रतिक्रिया हो."
कीव की यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने माना कि सुरक्षा परिषद यूक्रेन में रूसी युद्ध को रोकने और खत्म करने में नाकाम रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गुटेरेश ने कहा, "मैं बहुत साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि सुरक्षा परिषद अपनी क्षमता के हिसाब से वो सब कुछ करने में नाकाम रहा जिससे कि युद्ध को रोका और खत्म किया जा सके. यह हमारे लिए बहुत निराशा, परेशानी और गुस्से की वजह है."
रूसी हमले के बाद पहली बार यूक्रेन दौरे पर आए गुटेरेश ने बूचा के अलावा दो और शहरों का दौरा किया जहां रूसी सेना पर बड़ी संख्या में आम लोगों की हत्याएं करने का आरोप लग रहे हैं.
मारियोपोल से लोगों को निकालने पर नहीं बनी सहमति
रूस ने पूर्वी यूक्रेन की ओर हमले का ध्यान केंद्रित करने के कई हफ्तों बाद कीव पर इतना बड़ा हमला किया है. गुटेरेश के दौरे का एक मकसद मारियोपोल में फंसे आम लोगों को बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाना भी था. मारियोपोल में अब भी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. इनमें स्टील प्लांट में फंसे लोग और सैनिक भी शामिल हैं जिन तक जरूरी सप्लाई नहीं पहुंच रही है.
यह भी पढ़ेंः रूस का सामना कर रहे यूक्रेन में नई जान फूंकेगी अमेरिकी मदद
यूक्रेन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मॉस्को जा कर पुतिन से भी मुलाकात की थी. हालांकि इन मुलाकातों के बाद भी मारियोपोल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रास्ता बनाने पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.
जर्मन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के यूक्रेन दौरे के वक्त राजधानी कीव पर रूसी हमले की कड़ी निंदा की है. जर्मन सरकार के प्रवक्ता वोल्फगांग बुएशनर ने बर्लिन में पत्रकारों से शुक्रवार को कहा, "विश्व समुदाय की आंखों के आगे एक और बार यह साफ हो गया है कि पुतिन और उनके शासन के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों की कोई इज्जत नहीं है. "
एनआर/ओएसजे (एपी, एएफपी)