1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सईद मामले में सबूत ही नहीं दिए भारत ने- पाक

११ अगस्त २०१०

पाकिस्तान ने कहा है कि वह जमाद उद दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है बशर्ते भारत उसे सईद के खिलाफ सबूत पेश करता है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश मुंबई हमलों की साजिश रचाने वालों को सजा दिलाने के लिए तैयार है हालांकि इस सिलसिले में कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. उन्होंने सारी अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ की बात हो रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार हाफिज सईद को कई बार हिरासत में ले चुकी है लेकिन सबूत न होने की वजह से सईद पर कार्रवाई नहीं हो सकी है. कुरैशी ने सईद की गिरफ्तारी न होने पर सवालों के जवाब में कहा, "पाकिस्तान की सरकार कार्रवाई के लिए तैयार है. हमने भारत से कहा है कि वह हमें ठोस सबूत पेश करे जो कानूनी जांच पड़ताल में इस्तेमाल की जा सके."

तस्वीर: AP

कुरैशी ने मुंबई हमलों में पकड़े गए भारतीय नागरिकों फाहिम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद की ओर संकेत करते हुए कहा कि भारतीय सरकार ने सबूत की कमी को देखते हुए दोनों को बरी कर दिया था. उनका तर्क यह था कि अदालत सबूतों और गवाहों के आधार पर हर मामले को परखती है.

भारत का कहना है कि मुंबई हमलों में सईद की भूमिका को लेकर भारत ने पाकिस्तान को ठोस सबूत पेश किए हैं. पाकिस्तान को इस आधार पर सईद के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करना चाहिए. इस साल जून में भारत ने मुंबई हमलों में सईद के शामिल होने को लेकर पाकिस्तान को एक डोसियर सौंपा था. उस वक्त भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी.

रिपोर्टःपीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें