1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सऊदी अरब ने साजिश कर खशोगी को मारा"

२३ अक्टूबर २०१८

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस्तांबुल में सऊदी कंसुलेट के अधिकारियों ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की साजिश कई दिन पहले रच ली थी. रविवार को सऊदी अरब ने माना कि पत्रकार की मौत कंसुलेट में हुई.

Erdogan bei AKP-Sitzung im türkischen Parlament
तस्वीर: Reuters/T. Berkin

एर्दोवान ने अंकारा में सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हत्या योजना बना कर की गई और इस बात के "पक्के सबूत" मौजूद हैं. एर्दोवान के मुताबिक सऊदी कंसुलेट के अधिकारी घटना से पहले पास के एक जंगल में गए, जहां सऊदी अरब से एक टीम एक दिन पहले ही आ चुकी थी. एर्दोवान ने इस मामले में 18 लोगों पर इस्तांबुल में मुकदमा चलाने की मांग की है. इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एर्दोवान का यह भी कहना है कि इसमें जो लोग भी शामिल थे उन्हें सजा का सामना करना होगा. उन्होंने कहा, "मेरी मांग है कि 18 लोगों पर इस्तांबुल में मुकदमा चलाया जाए. उन सब लोगों को सजा भुगतनी होगी."

जमाल खशोगीतस्वीर: picture-alliance/AA/O. Shagaleh

एर्दोवान का कहना है कि हत्या की "साजिश" कई दिन पहले सितंबर के महीने में ही बना ली गई थी जिसका "रोडमैप" इस्तांबुल में इस खास काम के लिए आई टीम ने तैयार किया था. एर्दोवान ने कहा कि वह इस मामले में अभी कई मुद्दों पर जवाब चाहते हैं. इसमें यह शामिल है कि टीम को हत्या का "आदेश किसने दिया" और शव कहां है. तुर्क राष्ट्रपति ने सऊदी अरब से अनुरोध किया है कि वह उन लोगों के नाम बताए जिन्होंने सरकार के आलोचक पत्रकार की हत्या का आदेश दिया. एर्दोवान ने पूछा है, "जमाल खशोगी का शव कहां है?" पहली बार एर्दोवान ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इस मामले में बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया गया है. 

तस्वीर: picture alliance/AA

खशोगी की हत्या कंसुलेट में 2 अक्टूबर को हुई लेकिन सऊदी अरब इससे इनकार करता रहा. आखिरकार अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद 21 अक्टूबर को सऊदी विदेश मंत्री ने यह स्वीकार किया कि पत्रकार की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी भी हत्या की बात नहीं कबूली है और उनका कहना है कि खशोगी के साथ हाथापाई में उनकी मौत हुई. सऊदी सरकार का कहना है कि इस मामले में दर्जन भर लोगों से पूछताछ की जा रही है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब तक कहते आए हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

एनआर/एके (एपी, डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें