1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सचिन का नाम बाकी सबका अपमान'

३ फ़रवरी २०११

क्या भारत की टीम में सचिन के अलावा कोई खिलाड़ी ही नहीं है? क्या क्रिकेट का वर्ल्ड कप सिर्फ सचिन तेंदुलकर के लिए हो रहा है? कपिल देव ने इन सवालों के करारे जवाब दिए.

तस्वीर: AP

भारत में बार बार कहा जा रहा है कि 2011 का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता जाना चाहिए. कई खिलाड़ी यह बात कह चुके हैं कि वे सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, लेकिन कपिल देव इस बारे में अलग तरह से सोचते हैं. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला सिर्फ सचिन के लिए नहीं है. कपिल ने कहा, "सिर्फ सचिन क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. भारत क्रिकेट खेल रहा है. जितना महत्वपूर्ण जीतना उनके लिए है, उतना ही दूसरों के लिए भी है." कपिल ने कहा कि बेशक सचिन एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन उन्हें टीम से ऊपर रखना बाकी 14 खिलाड़ियों का अपमान है.

यूसुफ पठान पर दांव

भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर ऐसे धमाकेदार बल्लेबाजों से भरा हो जो किसी भी टीम के मुंह से मैच छीनने की ताकत रखते हैं, लेकिन कपिल देव अपना दांव यूसुफ पठान पर लगाना चाहते हैं.

सचिन तेंदुलकरतस्वीर: AP

भारत के लिए एकमात्र वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि निचले क्रम में यूसुफ पठान का रोल भारत की किस्मत तय कर सकता है. कपिल ने कहा, "छठे या सातवें नंबर पर आने वाले यूसुफ पठान भारत के लिए खेल पलट सकते हैं. उनके अंदर हारे हुए मैचों को जीतने की काबिलियत है. जब तक वह क्रीज पर हैं, विरोधी टीम राहत की सांस नहीं ले सकती."

लेकिन जब कपिल से पूछा गया कि बड़ौदा के इस 'बमवर्षक' को ऊपरी क्रम में बैटिंग करनी चाहिए या नहीं, तो उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट के आने के बाद खिलाड़ियों के लिए नंबर जरूरी नहीं रह गया है, अब कोई भी खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकता है. इसलिए यह फैसला कप्तान पर ही छोड़ देना चाहिए.

भारत जीतेगा या नहीं

कपिल देव कहते हैं कि वह नहीं जानते वर्ल्ड कप कौन जीतेगा लेकिन कुछ आंकड़ों के जरिए वह अपनी बात समझाने की कोशिश करते हैं. कपिल ने कहा कि 1996 में श्रीलंका के अलावा वर्ल्ड कप कराने वाली कोई टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है लेकिन धोनी के लड़कों में इस परंपरा को तोड़ने की काबिलियत है.

कपिल ने कहा, "मुझे नहीं पता कौन जीतेगा. जैसा कि इमरान ने कहा, भारत फेवरेट टीम है. परंपराओं को कभी भी तोड़ा जा सकता है. अगर ऐसा नहीं होता तो कोई टीम वर्ल्ड कप कराना ही नहीं चाहती. ऐसा एक दिन तो होना ही है."

यूसुफ पठानतस्वीर: UNI

कपिल जिस समारोह में पत्रकारों से बात कर रहे थे, वहां वर्ल्ड कप जीतने वाले कई देशों के कप्तान मौजूद थे. इमरान खान, स्टीव वॉ, ऐलन बॉर्डर, क्लाइव लॉयड और अर्जुन रणतुंगा की वर्ल्ड कप विजेताओं के बारे में अलग अलग राय थी. सभी का मानना है कि भारत को कुछ फायदा तो मिलेगा, लेकिन कम से कम छह टीमें ऐसी हैं जो वर्ल्ड कप जीत सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा, "किसी एक को चुनना तो मुश्किल है. सात टीमें इसे जीतने के काबिल हैं. जो भी आखिरी आठ में पहुंच गई, वह आखिर तक जा सकती है."

स्टीव वॉ ने कहा कि भारत के हालात का फायदा भारतीय टीम को मिलेगा लेकिन आईपीएल ने काफी कुछ बदल दिया है. वॉ के मुताबिक आईपीएल में खेलने की वजह से ज्यादातर टीमों के खिलाड़ी वहां के हालात से परिचित हैं और दर्शकों के दबाव को झेलना सीख गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें