1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन का विकेट लेना मेरा सपना- जुनैद

१० फ़रवरी २०११

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में अंतिम समय में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जुनैद खान क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

किस्मत के सहारे वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान के जीवन का भी वही सपना है जो इस दौर का हर गेंदबाज देख रहा है. जुनैद की ख्वाहिश है कि वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट चटकाएं.

21 वर्षीय जुनैद को सोहेल तनवीर के चोटिल हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया है. जुनैद ने कहा, "वर्ल्ड कप में खेलना किसी सपने के सच हो जाने के जैसा है." उन्होंने कहा "अगर वर्ल्ड कप में हमारा सामना भारत से हुआ तो मेरी कोशिश महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को आउट करने में की होगी."

जुनैद पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के सदस्य रह चुके हैं और वह सचिन की बल्लेबाजी के कद्रदानों में शामिल हैं. उन्होंने कहा, "किसी भी युवा गेंदबाज के लिए सचिन के विकेट से बड़ा तोहफा हो ही नहीं सकता." हाल ही में पाकिस्तान ए टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करके लौटे जुनैद ने कहा "मैं पूरी तरह फिट हूं और इस साल मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है, इसलिए मेरा आत्मविश्वास ऊंचा है."

35 प्रथम श्रेणी मैचों में 167 विकेट लेने वाले जुनैद ने राष्ट्रीय टीम में अपने चयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा किया है, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं."

रिपोर्टः पीटीआई/एस खान

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें