सचिन का सफर23.12.2012२३ दिसम्बर २०१२सचिन ने लिया संन्यासलिंक कॉपी करेंतस्वीर: dapdविज्ञापन वनडे और ट्वेन्टी 20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर ने अब टेस्ट में भी आखिरी पारी खेलने का एलान कर दिया. वह अपने करियर का 200 टेस्ट खेलेंगे, जो उनका आखिरी टेस्ट होगा.