1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन की कप्तानी में करियर बनाः गांगुली

२३ दिसम्बर २००९

सचिन तेंदुलकर भले ही एक सफल कप्तान के तौर पर स्थापित नहीं हो पाए हों लेकिन भारत के सबसे सफल कप्तान समझे जाने वाले सौरव गांगुली कहते हैं कि उनका करियर सचिन की कप्तानी में ही निखरा. कहा, सचिन के साथ पारी की शुरुआत बेहतरीन.

सचिन ने बनाया करियरतस्वीर: AP

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि तेंदुलकर की देख रेख में उनके अलावा भी बहुत सी प्रतिभाएं तेज़ी से निखरीं. उन्होंने कहा, "सिर्फ़ मैं ही नहीं, मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले भी ऐसा ही सोचते होंगे." कोलकाता में आर्यन क्लब के 125 साल होने पर आयोजित ख़ास जलसे में शामिल सौरव गांगुली ने यह बात कही.

सचिन के साथ अपने क्रिकेट करियर के बारे में याद करते हुए सौरव ने कहा कि वह उन्हें अंडर 13 के वक्त से जानते हैं और वनडे मैचों में उनके साथ पारी की शुरुआत करना महान अनुभव है. दोनों क्रिकेटरों ने काफ़ी समय साथ खेला.

गांगुली ने कहा कि सचिन सिर्फ़ अपने बल्ले से ही लोगों का मनोरंजन नहीं करते हैं, अपने व्यवहार से भी करते हैं. वह एक शानदार शख़्सियत हैं. सौरव ने कहा कि वह चाहते हैं कि सचिन अपने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करें और वर्ल्ड कप 2011 में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें.

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, "वर्ल्ड कप आ रहा है और वह अपने 100 शतकों के भी क़रीब हैं. मैं कामना करता हूं कि वह फ़िट रहें और ऐसी ही बल्लेबाज़ी करते रहें, जैसी अभी कर रहे हैं. यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण है."

भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर एक बनने पर भी सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर को बधाई दी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें