1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के बाद पोन्टिंग के 12 हजार टेस्ट रन

२३ जुलाई २०१०

सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोन्टिंग टेस्ट मैचों में 12 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने ये आंकड़ा पार किया. अब उनके टेस्ट मैचों में 12,021 रन हैं

12 हजार बनाने वाले पोन्टिंग दूसरेतस्वीर: AP

पाकिस्तान के साथ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद आमेर की गेंद पर रिकी पोन्टिंग ने 40 रन पूरे किए जिसके साथ उन्होंने 12 हज़ार के आंकडे को छू लिया. यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोन्टिंग की 146 वें टेस्ट में 247वीं पारी थी. सचिन ने भी इतनी ही पारी में अपने 12 हज़ार रन पूरे किए थे. पोन्टिंग ने 12,021 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 39 शतक पूरे किए हैं और सचिन के 47 शतकों के बाद वे दूसरे नंबर पर हैं.

सचिन ने 16 साल की उम्र में 1989 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और रिकी पोन्टिंग ने इसके छह साल बाद 1995 पहला टेस्ट खेला था. सचिन उनसे 21 टेस्ट मैच ज्यादा खेल चुके हैं.

37 साल के सचिन तेंदुलकर टेस्ट इतिहास में अकेले हैं जिन्होंने 13 हज़ार रनों का आंकड़ा पूरा किया है. फिलहाल उनके 13,539 रन हैं. 167 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में 47 शतकों के साथ उन्होंने ये रन बनाएं हैं. उनके रिकॉर्ड में 55.48 के औसत से 248 रन नाबाद भी शामिल हैं.

सचिन के 13,539 रनतस्वीर: AP

दोनों ही बल्लेबाज़ फिलहाल खेल रहे हैं. रिकी पोन्टिंग पाकिस्तानी टीम के खिलाफ और सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे कप्तान रिकी पोन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में लाया. मैच खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया दो विकेटों के नुकसान पर 136 रनों पर खेल रहा था, वह पाकिस्तान से 34 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की हालत दूसरे टेस्ट की पहली पारी में खराब हो गई थी जब पाकिस्तान ने उसे 88 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

हेंडिग्ले लीड्स के मैदान पर ही पोन्टिंग ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. इस मैदान पर गुरुवार को उन्होंने 61 रन बनाए. माइकल क्लार्क के साथ साझेदारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 81 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाज़ अभी खेल रहे हैं.

रिपोर्टःएजेंसियां/आभा एम

संपादनः उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें