1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के लिए ऑस्ट्रेलिया में हेल्पर

१९ दिसम्बर २०११

सौवें शतक के लिए इंतजार कर रहे सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं. और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में तैयारी करा रहे हैं क्रिकेट के एक दीवाने, जिन्हें खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया है.

तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट बोर्ड डीवीजीआई राघविंद्रा को भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले गई है. यह कोई जाना माना नाम नहीं है और न ही उन्होंने किसी स्तर का क्रिकेट खेला है. लेकिन जब नेट्स पर प्रैक्टिस की बात आती है, तो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी राघविंद्रा पर ही भरोसा करते हैं.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा है, "राघविंद्रा को ऑस्ट्रेलिया का टिकट न तो बहुत ज्यादा रन बनाने की वजह से मिला है और न ही विकेट लेने से. बल्कि वह अपनी गेंद फेंकने की क्षमता की वजह से ऑस्ट्रेलिया आ सका है. समझा जाता है कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने उनके नाम की सिफारिश की है."

शतकों के शतक का इंतजारतस्वीर: AP

27 साल के राघविंद्रा बैंग्लोर में नेशनल क्रिकेट अदाकमी के कर्मचारी हैं. रविवार को भी उन्होंने तेंदुलकर को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदें फेंकी, जिसमें से कुछ शानदार ढंग से आउटस्विंग कर गईं.

जब लगातार कई गेंदें तेंदुलकर के बल्ले के बीच से नहीं लगीं, तो राघविंद्रा ने पूछा कि क्या वह अपना शॉट देरी से खेल रहे हैं. इसके जवाब में सचिन ने कहा, नहीं.

सचिन तेंदुलकर अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं. मार्च के बाद उन्होंने शतक नहीं जड़ा है और इस साल उनके पास आखिरी मौका 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में है. नहीं, तो सचिन का सौवां शतक अगले साल ही आ पाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच और तीन देशों की एकदिवसीय मैचों वाली सीरीज होनी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल के सालों में सबसे कमजोर टीम दिख रही है. वह अभी हाल ही में न्यूजीलैंड से भी टेस्ट मैच हार चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें