1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और हीरा जुड़ा

१० मार्च २०११

सचिन तेंदुलकर के सिर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ताज रखा है. उस ताज में अक्सर नया हीरा जुड़ता जाता है. बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ एक मैच में इस ताज में एक और हीरा जुड़ा.

तस्वीर: AP

सचिन वर्ल्ड कप में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ग्रुप बी के एक मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 रन की छोटी सी पारी के दौरान सचिन ने यह उपलब्धि हासिल की. नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर सचिन का यह 40वां वर्ल्ड कप मैच था.

सचिन ने शानदार अंदाज में वर्ल्ड रिकॉर्ड को पार किया. उन्होंने रेयान टेन डोएशाटे के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर इस काम को अंजाम दिया. सचिन तेंदुलकर अब तक छह वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे वह पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के साथ साझा करते हैं. उन्होंने पांच शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (51) और वनडे शतक (47) लगा चुके 37 साल के सचिन दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में सचिन के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है. उन्होंने 42 मैचों में 1577 रन बनाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें