1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के शतकों की सूची में एक और चढ़ा

१३ मार्च २०११

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ कर वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड को और मजबूत कर दिया है. वर्ल्ड कप में मास्टर ब्लास्टर अब तक 6 शतक जड़ चुके हैं. शानदार फॉर्म के चलते और शतकों की उम्मीद.

तस्वीर: UNI

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जब सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया तो वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया. ऐसा कारनामा अभी तक कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने ही रिकॉर्ड को तेंदुलकर ने और बेहतर कर दिया. अब वर्ल्ड कप में उनके नाम 6 शतक हो गए हैं.

तस्वीर: AP

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ, ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में चार-चार सेंचुरी लगा चुके हैं. गांगुली और वॉ तो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, पोंटिंग का करियर भी ढलान पर है. ऐसे में तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट पाना अभी मुश्किल ही लगता है.

शनिवार के मैच में तेंदुलकर ने 101 गेंदों में 111 रन की पारी खेली और भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मोर्ने मोर्केल की गेंद पर दुमिनी ने उनका कैच पकड़ कर पैवेलियन भेज दिया. हालांकि उनके जाने के बाद अन्य बल्लेबाज स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 29 रन में 9 विकेट गिर गए

नागपुर में लगाया गया शतक वर्ल्ड कप में छठी सेंचुरी होने के साथ साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी 48वीं सेंचुरी थी. 51 टेस्ट शतकों के साथ क्रिकेट की दोनों विधाओं में वह अब तक 99 शतक लगा चुके हैं और शतकों के शतक से सिर्फ एक शतक दूर हैं.

वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो हजार रनों को पूरा किया. पिछले साल फरवरी में ही तेंदुलकर ने इसी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 200 रन की पारी खेली. वैसे दक्षिण अफ्रीका पहली टीम नहीं है जिसके खिलाफ सचिन ने दो हजार रन जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3005 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 2389 रन और श्रीलंका के विरुद्ध सचिन ने अब तक वनडे मैचों में 2965 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर छठे वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. 41 मैचों में तेंदुलकर 2120 रन जोड़ चुके हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. रिकी पोंटिंग ने 42 मैचों में 1577 रन बनाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें