1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के शतक पर खेल रहे हैं सट्टेबाज

२३ दिसम्बर २०११

भले ही सचिन तेंदुलकर ऐसा खेल न खेल रहे हों कि 100वीं सेंचुरी बन जाए लेकिन सट्टेबाज इस सेंचुरी पर खूब खेल रहे हैं. पैसा लग रहा है कि क्या सचिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यह ऐतिहासिक शतक बनाएंगे. और अगर बनाया, तो कहां.

तस्वीर: AP

भले ही इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ सचिन का बल्ला न चला हो लेकिन सट्टेबाजों की राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मौके में ही सचिन यह कारनामा कर देंगे. इसका मतलब यह कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ही सचिन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 100वां शतक बना लेंगे. सट्टेबाजी वेबसाइट स्पोर्ट्सबेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मेलबर्न को ही सबसे फेवरिट ग्राउंड बताया है और इसका भाव 9/4 चल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू करने के बाद सचिन एक बार 90 से ज्यादा का स्कोर बना भी चुके हैं, जिससे सटोरियों की उम्मीद बढ़ गई है. पिछले हफ्ते चेयरमैन एलेवन के खिलाफ भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अभ्यास मैच में नाबाद 92 रन की पारी खेली है. इसके बाद थक कर वह रिटायर हो गए.

वेबसाइट के बेन हावेस कहते हैं, "वह शानदार फॉर्म में हैं. इस दौरे में वह ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 90 से ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं और इस बात की बहुत संभावना है कि वह बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) को शुरू हो रहे टेस्ट मैच में इतिहास रच दें. और अगर ऐसा नहीं भी होता है तो उन्हें सांस लेने के लिए कुछ वक्त मिलेगा क्योंकि अगला मैच सिडनी में होने वाला है, जहां वह कई बार ऑसट्रेलिया को तारे दिखा चुके हैं."

तस्वीर: AP

सटोरियों की राय में मेलबर्न नहीं तो सिडनी. यहां सचिन के सौवें शतक बनने का भाव 3/1 चल रहा है. और अगर सिडनी भी नहीं तो तीसरा टेस्ट पर्थ में होना है और सटोरिये समझते हैं कि पहले दोनों टेस्ट में अगर मास्टर ब्लास्टर फेल हुए, तो तीसरे में भी यह मौका आ सकता है, जिसका भाव 5/1 है. उन्हें लगता है कि चौथे और आखिरी टेस्ट तक रुकने की जरूरत नहीं होगी, फिर भी अगर रुकना पड़ा तो एडिलेड में यह काम हो जाएगा, जिसके लिए 7/1 की बोली लग रही है.

हालांकि लगभग एक साल से टेस्ट मैच में सेंचुरी नहीं बनाने वाले सचिन तेंदुलकर अकसर कयासों को झुठलाते हैं. सटोरियों ने इस बात के लिए दरवाजा खोल रखा है. कुछ लोग इस बात की बोली लगा रहे हैं कि चार टेस्ट मैचों के बावजूद सचिन तेंदुलकर बिना सैकड़े के दौरा खत्म कर देंगे. इसके लिए 12/5 का भाव लग रहा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे भी खेलना है लेकिन सचिन इन दिनों आम तौर पर एकदिवसीय मैचों से दूर रहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 60.6 के औसत से रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक शामिल है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें