1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के 80, 90 पूरे नहीं 100

२७ दिसम्बर २०११

पूरे साल सौवें शतक को तरसाते भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को निराश कर दिया. मेलबर्न में शानदार बल्लेबाजी कर रहे सचिन पीटर सिडेल की गेंद पर गच्चा खा गए और 73 रन पर आउट हो गए.

तस्वीर: AP

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले यह आखिरी ओवर था. छोटी लंबाई की दो गेंदें फेंकने के बाद सिडल ने तीसरी गेंद में जुआ खेल दिया. विकेट की ओर अंदर घुसती लंबी इनस्विंगर फेंकी, जिस पर मास्टर ब्लास्टर चकमा खा गए. लहराती हुई गेंद गिल्लियों को हवा में ले उड़ी. सिडल के दोनों हाथ भी हवा में उछल पड़े. तेंदुलकर घुटने के बल पर आधे झुके थे. तभी कहीं से नो बॉल जैसी आवाज आई. कमेंटेटर भी कंफ्यूज हुए. तेंदुलकर ने नजरें उठाईं. सामने अंपायर की सीधी खड़ी तर्जनी नजर आई. बल्ला बगल में दब गया और साल के अधूरे सफर पर सचिन पैविलियन की तरफ बढ़ चले.

99 शतक पर अटके सचिन ने जिस तरह पारी की शुरुआत की थी, उससे साफ था कि वह बेहद आत्मविश्वास में हैं. शुरू में ही छक्का मार कर उन्होंने अपना इरादा भी जाहिर कर दिया. 73 रन तक पहुंचने के लिए उन्हें ज्यादा गेदों का भी सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 55 गेंदों में पूरा किया. स्टेडियम में जमा 50,000 से ज्यादा दर्शकों ने खड़े होकर सचिन का इस्तकबाल किया. दांतों के बीच निचले ओंठ को दबाए भारी कदमों से लौटते सचिन ने हेलमेट तक नहीं उतारा. मेलबर्न के आसमान पर सुनहरी धूप के बाद हल्की सी बदली ने जगह ले ली. शायद सचिन का यूं आउट होना किसी को पसंद नहीं था.

तस्वीर: AP

कब आएगा सौवां

इस साल अब सचिन के लिए सौवां शतक बनाने का मौका सिर्फ एक बार और आ सकता है, यदि भारत को दूसरी पारी में बैटिंग करनी पड़े. अगर ऐसा नहीं होता है तो शायद 2011 सचिन के लिए सबसे नाकाम साल के रूप में खत्म होगा. भले ही टीम के साथ उन्होंने विश्व कप इसी साल जीता हो लेकिन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ एक शतक बनाया, वह भी जनवरी में. सचिन ने वर्ल्ड कप के दौरान मार्च में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया है. सट्टेबाजों को उम्मीद थी कि मेलबर्न में उनका सौवां शतक पूरा होगा, जिसके आसार अब कम दिख रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिल कर तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी द्रविड़ 68 रन पर नाबाद हैं. आखिरी की तीन गेंदें खेलने के लिए भारतीय टीम ने इशांत शर्मा को भेजा, जिन्होंने बिना किसी और नुकसान के यह काम कर लिया.

विवादों का टेस्ट

इससे पहले भारत के ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में अपने 8000 रन पूरे किए. हालांकि इसी दौरान उनकी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स पैटिनसन से झड़प भी हो गई. रन लेते वक्त पैटिनसन कुहनी निकाल कर ग्राउंड पर खड़े हो गए, जिस पर वीरू ने उन्हें झाड़ दिया. उस वक्त वह 16 रन पर खेल रहे थे. सहवाग ने ताबड़तोड़ 67 रन की पारी खेली.

यह टेस्ट मैच पहले दिन से रोमांचक हो गया है. पहला टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एड कोवेन ने रिव्यू सिस्टम को लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि आईसीसी ने सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए एक तरह का नियम क्यों नहीं बनाया है. उनका इशारा कुछ विवादित फैसलों की तरफ था. भारत इस नियम को नहीं मानता है.

रिपोर्टः एएफपी, पीटीआई, एपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें