1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन कोहली आउट, भारत मुश्किल में

६ मार्च २०११

आयरलैंड की कमजोर टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम को संघर्ष करना पड़ रहा है और 25 ओवर का खेल खत्म होने पर उसने चार विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. सचिन, सहवाग, कोहली और गंभीर आउट हो चुके हैं.

तस्वीर: AP

सिर्फ 208 रन का पीछा करने बैंगलोर के मैदान पर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. हालांकि वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पहले ओवर में एक एक चौका लगाया लेकिन इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही वीरू आउट हो गए. विराट कोहली भी दबाव में आ गए और रन आउट हो गए.

बाद में गौतम गंभीर भी जल्दी ही आउट हो गए और बाद में सचिन तेंदुलकर भी इकतीस रन बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन पर ढेर हो गई.

बैंगलोर का विकेट रविवार को पहले से थोड़ा अलग दिखा, जहां धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिली. भारत के कामचलाऊ गेंदबाज युवराज सिंह ने पांच विकेट लिए, जबकि आयरलैंड के भी धीमी गति के गेंदबाजों को विकेट मिले.

इससे पहले के दो मैचों में यहां 1323 रन बने थे, जिसमें से एक में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा कर चमत्कारी जीत हासिल की थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें