1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को एक और मौका, वीरू को आराम

२९ फ़रवरी २०१२

एशिया कप क्रिकेट में भारतीय टीम ने वीरेन्द्र सहवाग और जहीर खान को आराम देने का फैसला किया है. टीम में यूसुफ पठान और अशोक दिंडा को शामिल किया गया है.

सचिन को मौकातस्वीर: AP

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाने वाले खिलाड़ियों को फिलहाल बाहर रखने का सोचा है. लेकिन सचिन तेंदुलकर की जगह पर उनकी कैंची नहीं चल सकी है. साथ ही उमेश यादव को भी टीम में बनाए रखा गया है. एशिया कप की टीम के उप कप्तान विराट कोहली बनाए गए हैं.

हालिया त्रिकोणीय श्रृंखला में ढीला खेल दिखाने वाली टीम में चयनकर्ताओं ने हालांकि आमूलचूल बदलाव नहीं किए हैं. रोहत शर्मा, रविन्द्र जडेजा, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं जो पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम के कप्तान धोनी बने रहेंगे.

संजय जगदाले ने बीसीसीआई की दो घंटे चली बैठक के बाद यह घोषणा की है. सौराष्ट्र टीम में 10 छक्कों और छह चौकों की मदद से शतक बनाने वाले यूसुफ और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिंडा को टीम में जगह दी गई है. पांच पारियों में 65 रन जोड़ सकने वाले और त्रिकोणीय सीरिज में 13 के औसत से रन बनाने वाले सहवाग को वैसे तो टीम से बाहर किया जाना चाहिए था लेकिन चयनकर्ता श्रीकांत ने कहा है कि उन्हें चोट के कारण आराम दिया गया है. उन्होंने बताया, "फिजियोथेरेपिस्ट ने जहीर और सहवाग को आराम की सलाह दी है क्योंकि वे चोटिल हैं. यह एकदम ईमानदारी की बात है. यह रिपोर्ट बोर्ड को फिजियोथेरेपिस्ट ने दी है. इसलिए हमने ऑस्ट्रेलिया में प्रबंधन से बात करके इस टीम की घोषणा की है. खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए यह बेस्ट टीम हो सकती है."

श्रीकांत ने कोहली के बारे में कहा, "भविष्य को देखते हुए हमने कोहली को उप कप्तान बनाया है. बोर्ड को लगता है कि कोहली अगले कप्तान बन सकते हैं और उन्हें तैयार करना महत्वपूर्ण है."

सहवाग और जहीर को आरामतस्वीर: dapd

तेंदुलकर का टीम में शामिल होना आश्चर्य की बात है क्योंकि माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें आराम दिया जाएगा. ट्राई सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सात मैचों में वह कुल 143 ही रन बना सके.

कुल मिला कर एशिया क्रिकेट कप में छह अच्छे बल्लेबाज होंगे. तेंदुलकर, गंभीर, कोहली, रैना, रोहित और मनोज तिवारी. धोनी इकलौते विकेटकीपर होंगे.

जहीर खान की अनुपस्थिति में भारत की गेंदबाजी अनुभवहीन होगी. इसमें प्रवीण कुमार, विनय कुमार, इरफान पठान और दिंडा तेज गेंदबाज हैं जबकि आर अश्विन और राहुल शर्मा स्पिनर हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें