1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को वर्ल्ड कप जीतना चाहिएः मॉरिसन

१६ जुलाई २०१०

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत की काबलियत रखते हैं लेकिन उनके इस सपने के लिए सहवाग, युवराज, धोनी जैसे धुआंधार बल्लेबाजों की जरूरत होगी, मानना है न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज रह चुके डैनी मॉरिसन का.

वर्ल्ड कप जीत पाएंगे सचिन!तस्वीर: AP

आईसीसी ऑडियो क्रिकेट शो में मॉरिसन ने कहा, "सचिन तेंदुललकर मास्टर हैं और जीत का मेडल उन्हें मिलना ही चाहिए. पर बात सिर्फ उनकी नहीं है. क्रिकेट एक मुश्किल खेल है. बात ये भी है कि क्या युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और एमएस धोनी भारत के लिए उतना अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. क्या वे सचिन के लिए ये करेंगे."

सचिन के नाम ढेरों रिकॉर्डतस्वीर: UNI

कमेंटेटर बन चुके क्रिकेटर मॉरिसन को लगता है कि 2011 में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया मजबूत दावेदार होगी. उनका कहना है, "मुझे लगता है कि भारत के पास वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है. अपने ही मैदान पर खेलना उनके लिए अच्छा हो सकता है. हालांकि इसमें दबाव बढ़ता है लेकिन ये मेजबानी का हिस्सा है. ऐसा महसूस होता है कि भारत इस साल कुछ खास करने की चाह रखता है. मैं सोचता हूं कि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में आपको टीम इंडिया के साथ होना चाहिए."

कीवी खिलाड़ी रहे डैनी मॉरिसन वनडे में 126 और टेस्ट क्रिकेट में 160 विकेट ले चुके हैं.

अगले साल फरवरी मार्च में में भारत श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिल कर क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें