1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को सितारों का सलाम

२१ दिसम्बर २०१०

लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन.. हर्षा भोगले से लेकर युवराज सिंह और सानिया मिर्जा.. हर कोई सचिन के सैकड़े पर दीवाना हुआ जा रहा है. बॉलीवुड के फिल्मी सितारों से लेकर खेल जगत तक ने सचिन को 50वें टेस्ट शतक पर बधाई दी है.

लता का तोहफातस्वीर: AP

81 साल की लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा है, "सचिन, इसके आगे हम और क्या कहें. तुमने देश के लिए एक और गौरव का काम किया है."

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "खेल के इतिहास में यह एक अविश्वसनीय मील का पत्थर है. इस बात में कोई शक नहीं कि यह रिकॉर्ड बरसों बरस तक बना रहेगा. कोई भी दूसरा खिलाड़ी इस अद्भुत मुकाम के आस पास नहीं दिखता है और आने वाले दिनों में भी यहां तक पहुंच पाना किसी के लिए कोई आसान काम नहीं होगा." सचिन तेंदुलकर के 50 शतक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 39 टेस्ट शतक हैं.

तस्वीर: UNI

अमिताभ ने लिखा है, "मीडिया, क्रिकेट प्रेमी, दोस्त और खैरख्वाहों के पास अब उनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं बचे हैं. वह एक महान खिलाड़ी हैं और कुछ नहीं. आप देश के गौरव हैं और हमेशा रहेंगे."

बिग बी की ही तर्ज पर जूनियर बच्चन ने भी सचिन की तारीफ की है. अभिषेक ने लिखा, "हम खुशनसीब हैं सचिन कि हम उसी काल में हैं, जिसमें कि आप हैं."

अभिनेता रितेश देशमुख और प्रीटि जिंटा ने भी सचिन की तारीफ की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा है, "तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक उनके सबसे महत्वपूर्ण शतकों में है और इसकी मदद से मैच में भारत अपमानित होने से बचा."

तस्वीर: AP

टीम के सदस्य भी सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड से बेहद खुश हैं. बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "किसी बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी उपलब्धि. मास्टर ब्लास्टर कीप ऑन गोइंग."

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, "यह एक महान क्षण है."

सानिया मिर्जा का ट्वीट कहता है, "वॉव. सचिन तेंदुलकर सबसे महान बल्लेबाज हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें