1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन चूके, द्रविड़ के शतक से भारत की लीड बढ़ी

२२ नवम्बर २०१०

सचिन का पचासवां टेस्ट शतक बनने का इंतजार कर रहे लोगों को थोड़ा और रुकना होगा नागपुर टेस्ट में सचिन 61 रन पर ही आउट हो गए. द्रविड़ ने लगाया टेस्ट क्रिकेट में 31वां शतक. भारत को 200 से ज्यादा की लीड.

तस्वीर: ap

नागपुर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू होने के पहले घंटे में ही सचिन समेत भारत के तीन खिलाड़ी आउट हो गए. सचिन कल के स्कोर में महज चार रन ही जोड़ पाए थे कि मैके की गेंद पर हॉपकिंस ने उन्हें कैच कर लिया. रैना सिर्फ तीन रन बना सके और लक्ष्मण 12. गनीमत रही कि दूसरे छोर से द्रविड़ दिवार की तरह डटे रहे और टीम इंडिया का स्कोर बढ़ता रहा. द्रविड़ ने 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और लंच तक टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 386 रन बना लिए.

धोनी ने लगाया अर्धशतकतस्वीर: AP

क्रीज पर फिलहाल कप्तान धोनी और द्रविड़ हैं. धोनी ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से पहली बार टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करने आए एजे मैके के लिए आज का दिन शानदार रहा. करियर का पहला विकेट उन्हें तेंदुलकर के रूप में मिला जो यादगार रहेगा. लक्ष्मण को क्रिस मार्टि ने आउट किया और रैना वेटोरी के शिकार बने.

इससे पहले कल दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 292 रन बनाए थे और इस तरह उसे 99 रन की लीड मिली थी. न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में केवल 193 रन बना कर आउट हो गई. भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा ने तीन. श्रीसंत ने दो और हरभजन ने 1 खिलाड़ी को आउट किया. तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैच ड्रॉ हो चुके हैं. सीरीज की हार जीत का फैसला इसी मैच से होना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें