1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर की खोई निशानी मिली

२ फ़रवरी २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की खोई हुई निशानी दो दिन बाद मिल गई. मुंबई में एक समारोह के दौरान उनकी मां को यह निशानी दी गई और बाद में यह अचानक लापता हो गई. इसके चोरी हो जाने का अंदेशा जताया जा रहा था, जो गलत निकला.

तस्वीर: AP

मुंबई में बांद्रा थाने के पुलिस अधिकारी समद शेख ने बताया कि यह यादगार निशानी मिल गई है. शेख ने कहा, "यह निशानी मिल गई है. यह चोरी नहीं हुई थी. कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी."

तस्वीर: AP

दो दिन पहले बांद्रा के रंग शारदा ऑडिटोरिम में सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर के कविताओं का एक संग्रह जारी किया गया. सचिन ने इस मौके पर एक सीडी रिलीज की. उसी दौरान उनकी मां को सोने की प्लेट में सिक्का जड़ा एक यादगार मेमेंटो भेंट किया गया. खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी मां प्रोग्राम में नहीं आ पाईं और उनके भाई नितिन तेंदुलकर ने यह निशानी रिसीव की.

लेकिन इसके बाद निशानी नहीं मिल रही थी. तभी पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज की गई. पुलिस का कहना है कि नितिन तेंदुलकर ने यह निशानी सीडी के बक्सों के साथ रख दी थी और तभी उन्हें यह नहीं मिली. लेकिन बाद में यह मिल गई. इस तरह मामला खत्म हो गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें