1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर घायल, लौटेंगे भारत

१६ जनवरी २०११

टीम इंडिया अभी दूसरे वनडे में जीत का जश्न मना ही रही थी कि ड्रेसिंग रूम से बुरी खबर आई. सचिन तेंदुलकर चोटिल हो गए हैं और मौजूदा वनडे सीरीज से उन्हें हटना पड़ सकता है. सचिन भारत लौट रहे हैं.

तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट टीम को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है, जब अगले महीने से क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और यह पता भी नहीं कि सचिन तेंदुलकर को कितनी गंभीर चोट लगी है और वह कब तक ग्राउंड पर लौट सकते हैं. हालांकि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है, "ज्यादा संभावना है कि वह भारत लौट रहे हैं."

जोहानिसबर्ग में भारत की बल्लेबाजी में सचिन ने पारी की शुरुआत की लेकिन वह लगातार तनाव और दबाव में खेलते नजर आए. आम तौर पर तूफानी बल्लेबाजी करने वाले सचिन ने 44 गेंद खेल कर सिर्फ 24 रन बनाए और इसके बाद फील्डिंग करने वह मैदान में उतरे तक नहीं. सचिन लंबे अर्से बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. इन दो मैचों से पहले उन्होंने 24 फरवरी, 2010 को आखिरी वनडे खेला था, जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जड़ा.

तस्वीर: AP

सचिन के चोटिल होने के साथ ही भारत के ओपनिंग बल्लेबाज की चिंता भी बढ़ गई है. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पहले से ही इस सीरीज में नहीं हैं और सचिन के बाद कामचलाऊ ओपनर मुरली विजय ही टीम में बचते हैं. विजय अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. धोनी को समझ नहीं आ रहा है कि अगले मैच में ओपनिंग कौन करेगा. क्रिकेट की सबसे बड़ी वेबसाइट क्रिकइंफो डॉट कॉम के मुताबिक उन्होंने कहा, "किसी को तो पारी की शुरुआत करनी होगी. मुझे नहीं मालूम क्या हो रहा है और क्या कोई भारत से आएगा. वीजा में भी तीन दिन लगते हैं. इसके बाद अगर वह अगली फ्लाइट भी ले तो यहां पहुंचते पहुंचते एक ही वनडे बचेगा. मुझे अभी नहीं पता कि कौन पारी की शुरुआत करेगा."

बताया जाता है कि सचिन तेंदुलकर को हैमस्ट्रिंग यानी जांघ में खिंचाव आ गया है. हालांकि क्रिकेट अधिकारियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. सचिन लगातार पांच बार वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. अगला वर्ल्ड कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें