1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती

१ फ़रवरी २०११

सचिन तेंदुलकर और सुर्खियां एक दूसरे के पर्याय हैं, लेकिन पिछले दिनों शतकों का अर्धशतक जमाकर मास्टर ब्लास्टर का नाम क्रिकेटप्रेमियों की जुबान पर इस कदर चढ़ा कि वेबदुनिया सर्वेक्षण में भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती चुने गए.

तस्वीर: AP

वेबदुनिया के इस खास सर्वेक्षण में सबसे लोकप्रिय हस्ती की श्रेणी में उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मुकेश अंबानी, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नरेन्द्र मोदी थे. देश के एकमात्र बहुभाषी ऑनलाइन सर्वेक्षण वेबदुनिया के सभी भाषाई पोर्टल्स पर एक साथ करवाए गए इस अनूठे सर्वेक्षण में हजारों पाठकों ने 10 अलग-अलग श्रेणियों में लोकप्रिय हस्तियों का चयन किया.

तस्वीर: UNI

सचिन सब पर भारी : मैदान में रनों का पहाड़ खड़ा कर लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले सचिन सर्वेक्षण में भी सब पर भारी पड़े. भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती की श्रेणी में उन्हें सर्वाधिक 21.03 फीसदी वोट मिले, जबकि 18.36 प्रतिशत वोट प्राप्त कर भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर रहे. राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, मनमोहन सिंह, नरेन्द्र मोदी, शाहरुख खान क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रहे. संघ प्रमुख मोहन भागवत मात्र 0.56 वोट हासिल कर आखिरी पायदान पर रहे.

मनमोहन का दुनिया में दबदबा :

देश में भले ही भ्रष्टाचार और काले धन के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आलोचना झेल रहे हैं मगर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में उनका स्थान शीर्ष पर है. वेबदुनिया सर्वेक्षण में मनमोहन 35.13 फीसदी वोट हासिल कर पहले स्थान पर रहे, जबकि ‘महाशक्ति के शक्तिमान’ बराक ओबामा 23.49 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. लोगों की तीसरी पसंद अमेरिका विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन रहीं, जबकि हाल ही में सुर्खियों में आए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज चौथे स्थान पर रहे. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल इस श्रेणी में सबसे अंतिम स्थान पर रहीं.

राजनेताओं में कड़ी टक्कर :

भारत का सबसे लोकप्रिय राजनेता कौन है, इसके जवाब के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली और बहुत ही मामूली अंतर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (18.74%) आश्चर्यजनक रूप से पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को 18.33 फीसदी वोट मिले, जबकि उन्हीं की पार्टी के नरेन्द्र मोदी 18.20 प्रतिशत वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. नीतीश कुमार और सोनिया गांधी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे. इस श्रेणी में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को सबसे कम वोट (0.58%) मिले.
तस्वीर: AP

सोनिया से आगे हैं सुषमा :

बीजेपी नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भारत की सबसे लोकप्रिय महिला चुनी गईं, उन्हें 34.26 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (21.37%) इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन तीसरे स्थान पर रहीं. मायावती, किरण बेदी और राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं. शोएब मलिक के साथ निकाह कर पाकिस्तानी बहू बनीं सानिया मिर्जा इस श्रेणी में सबसे निचले स्थान पर रहीं. उल्लेखनीय है कि विवाह से पूर्व सर्वेक्षणों में सानिया की लोकप्रियता शिखर पर हुआ करती थी.

अजय सर्वेक्षण में भी हिट :

लोकप्रिय अभिनेता की श्रेणी में पिछले साल कई हिट फिल्म दे चुके अजय देवगन 24.09 फीसदी वोटों के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत 20.04 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. रितिक रोशन तीसरे और आमिर खान इस श्रेणी में चौथे स्थान पर रहे. ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख को महज 7.42 फीसदी वोट मिले और वे पांचवें स्थान पर रहे. युवा दिलों की धड़कन रणबीर कपूर को आखिरी स्थान के लिए 0.63 फीसदी वोट ही मिले.
तस्वीर: UNI

ढलती उम्र में भी जादू बरकरार :

बॉलीवुड की जवान 'शीला' भी नीली आंखों के जादू को मात नहीं दे सकी. ऐश्वर्या राय बच्चन लोकप्रिय अभिनेत्री की श्रेणी में एकतरफा 45.05 प्रतिशत वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहीं, वहीं कैटरीना कैफ 25.50 फीसदी वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. इनके अलावा कोई भी अभिनेत्री उल्लेखनीय वोट हासिल नहीं कर पाई.

दबंग पिछड़ी :

रितिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश' ने भले ही अच्छा व्यवसाय न किया हो पर वेबदुनिया सर्वेक्षण में यह फिल्म पाठकों की पहली पसंद बनकर उभरी. इस फिल्म को 32.94 प्रतिशत वोट मिले, जबकि दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' 24.23 फीसदी वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, दबंग, तीस मार खां, इश्किया और राजनीति क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रहीं, जबकि माई नेम इज खान को सबसे कम 2.40 फीसदी वोट मिले.

लारा की अदा पर सब फिदा :

दूसरी ओर सर्वश्रेष्ठ सेक्सी अभिनेत्री की जंग में लारा दत्ता (18.13%) ने प्रियंका चोपड़ा (17.07%) को शिकस्त दी. कैटरीना कैफ (16.44%) और जीरो फिगर करीना कपूर (15.98%) तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. शिल्पा शेट्टी (1.91%) विवाह के बाद अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं, जबकि 'बदनाम मुन्नी' मलाएका अरोड़ा खान (1.87%) को भी लोगों ने पसंद नहीं किया और वे इस श्रेणी में सबसे निचले पायदान पर रहीं.
तस्वीर: UNI

धोनी

की धमक : सचिन भले ही भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती चुने गए हों मगर लोकप्रिय क्रिकेटर का सेहरा तो भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के सिर ही बंधा. उन्हें इस श्रेणी में 41.38 फीसदी वोट मिले, जबकि गौतम गंभीर 20.67 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सचिन (15.22%) तीसरे, वीरेन्द्र सहवाग (12.24%) चौथे, हरभजन सिंह (4.05%) पांचवें और युवराज सिंह (2.09%) वोट हासिल कर छठे स्थान पर रहे.

नेहवाल

से नेह : बैडमिंटन में भारतीय ध्वज को दुनिया में फहराने वाली साइना नेहवाल अन्य खेल की श्रेणी में एकतरफा वोट (32.41%) हासिल कर शीर्ष स्थान पर रहीं, जबकि पहलवान सुशील कुमार (16.37%) दूसरे और मुक्केबाज विजेन्दर सिंह (15.65%) तीसरे स्थान पर रहे. बजरंग लाल (नौकायन) 11.78 फीसदी वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहे, जबकि कृष्णा पूनिया (चक्का फेंक) 9.81 प्रतिशत वोट प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहीं. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी उल्लेखनीय वोट हासिल नहीं कर पाया.

रिपोर्ट: वेबदुनिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें