1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन ने की जयसूर्या की बराबरी

१६ जनवरी २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 444 वां वनडे मैच खेल कर श्रीलंका के सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब ये दोनों खिलाड़ी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. अगले मैच में सचिन आगे निकल जाएंगे.

सचिन ही सचिनतस्वीर: UNI

सचिन जैसे ही जोहानिसबर्ग के ग्राउंड पर उतरे, उन्होंने जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं. सचिन के नाम 177 टेस्ट हैं. सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. वनडे में भी सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए हैं और क्रिकेट के ज्यादातर रिकॉर्डबुक अब सिर्फ सचिन के नाम से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म हो जाते हैं.

जयसूर्या की बराबरीतस्वीर: AP

पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने अमर पारी खेलते हुए ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में पहला दोहरा शतक लगा दिया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वनडे मैचों में उनके नाम 17000 से ज्यादा रन हैं, जो जयसूर्या से 4000 ज्यादा हैं. उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 46 शतक लगा रखे हैं, जो दूसरे नंबर पर काबिज रिकी पोंटिंग से 17 ज्यादा हैं.

जहां तक टेस्ट मैचों का सवाल है, 37 साल के सचिन के नाम 51 शतक हैं, जो दूसरे नंबर पर जैक कालिस से 11 ज्यादा हैं और टेस्ट मैचों में 50 शतक बनाने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें