1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन ने ट्विटर से भेजी धोनी को बधाई

५ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ट्विटर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. सचिन तेंडुलकर ने भी उन्हें ट्विटर पर ही बधाई दी है.

तस्वीर: UNI

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ''कैसे हैं आप लोग...धोनी को दिल से मुबारकबाद.''

महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपनी बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत से शादी की. उनकी शादी देहरादून से करीब 25 किलोमीटर दूर बिधौली में हुई. उनकी शादी में नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए.

चट मंगनी पट ब्याह स्टाइल में हुई इस शादी के बाद ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने धोनी को बधाई दी. इनमें बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु और शिल्पा शेट्टी और गायिका आशा भोंसले शामिल हैं. टीवी ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने भी धोनी के लिए ट्विटर पर बधाई संदेश छोड़ा है. उन्होंने लिखा है कि मेरे फेवरेट क्रिकेटर धोनी आज शादी कर रहे हैं और उन्हें और उनके प्यार को हर खुशी मिले.

आशा जी ने भी बधाई भेजी

धोनी की टीम में उनके साथी युवराज सिंह ने भी ट्विटर पर उन्हें मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा है,''पता चला कि माही शादी कर रहे हैं. मुबारक हो धोनी और साक्षी. आप साथ-साथ एक शानदार जिंदगी जिएं. ''

धोनी की शादी 2011 में होनी थी लेकिन ज्योतिषी की सलाह पर फटाफट शादी निपटाई गई क्योंकि ज्योतिषी के मुताबिक धोनी के लिए फिलहाल समय शुभ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/विवेक कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें