1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन महान, पर हैं तो इंसानः वॉन

१८ जुलाई २०११

माइकल वॉन का कहना है कि सचिन तेंदुलकर भले ही मौजूदा वक्त के महानतम बल्लेबाज हों लेकिन आखिरकार वह भी इंसान ही हैं और अगर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बुनियादी तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया तो भारतीय बल्लेबाज गलती करेंगे.

सचिन की तारीफें ही तारीफेंतस्वीर: AP

डेली टेलीग्राफ में वॉन ने अपने कॉलम में लिखा, "इंग्लैंड को याद रखना होगा कि सचिन तेंदुलकर भी मानव ही हैं. वह भी गलती करते हैं. उन्हें जुबानी जंग भी भूलनी होगी. गेंद को ही बोलने दीजिए. सचिन ने 20 साल से अपने बल्ले से यही तो किया है."

लेकिन सचिन तेंदुलकर की जम कर तारीफ करते हुए वॉन ने लिखा है कि भारत की जीत की सबसे बड़ी उम्मीद आज भी सचिन ही होंगे. लॉर्ड्स मैदान पर सचिन अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के इरादे से उतरेंगे. वॉन ने सचिन के पिछले दो दशक की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि वह हर बीतते साल के साथ बेहतर होते जा रहे हैं.

वॉन ने की सचिन की तारीफतस्वीर: picture-alliance/dpa

वॉन का कहना है, "मुझे लगता है कि उनका अभी तक क्रिकेट में बने रहना, पहले से बेहतर खेलते रहना और 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की दहलीज पर खड़े होना एक अद्वितीय बात है. लोग पूछते हैं कि वह इतने अच्छे क्यों हैं और क्या चीज उन्हें दूसरों से अलग करती है." उनका कहना है कि वह कई महान बल्लेबाजों के दौर में खेल चुके हैं लेकिन तेंदुलकर उन सबसे अलग हैं क्योंकि वह लोगों की उम्मीदों के बोझ तले क्रिकेट खेलने आते हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कहना है, "वह भारत में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से ज्यादा मशहूर हैं और वह जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो इन्हीं दबावों के साथ आते हैं. लेकिन जब वह विकेट पर आते हैं तो सब कुछ पर्फेक्ट होता है. उनकी तकनीक गजब की है." वॉन का कहना है कि पिछले एक दशक में बल्लेबाजी में बड़े बड़े बदलावों की बात होती रही है लेकिन अगर आप कागज कलम लेकर एक संपूर्ण बल्लेबाज का स्केच बनाने बैठेंगे, तो आप सचिन का ही प्रोफाइल बनाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें