1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन, सानिया के खिलाफ याचिका

२४ मई २०११

सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और मंदिरा बेदी के खिलाफ एक याचिका दर्ज की गई. याचिका में इन पर तिरंगे के "अपमान" का आरोप लगाया गया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

तस्वीर: AP

क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और टीवी की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के खिलाफ राष्ट्रीय तिरंगे का "अपमान" करने का आरोप लगाते हुए एक याचिका मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई है.

याचिकाकर्ता बी स्टालिन ने कोर्ट से अपील की है इन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान एक्ट 1971 और प्रतीक व नाम के दुरुपयोग रोकने से संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं. सूत्रों के मुताबिक आईसीसी की उस महिला अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है जिसपर मोहाली में मैच के दौरान तिरंगे के अपमान का आरोप है.

तस्वीर: AP

तिरंगे के अपमान का मामला

स्टालिन ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि आईसीसी की एक महिला वकील ने 31 मार्च को मोहाली स्टेडियम के बाहर तिरंगे झंडे की तस्वीर वाले गुब्बारों को पैरों से कुचला था. वहीं तेंदुलकर पर जो "आरोप" लगाए उसके मुताबिक उन्होंने मार्च 2010 में जन्मदिन का केक काटा था जिसपर तिरंगा बना हुआ था.

मास्टर ब्लास्टर के "खिलाफ" तस्वीरें और अखबार की कटिंग को "सबूत" के तौर दिए गए. याचिका में कहा गया है टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा स्पोर्ट्सवियर कार्यक्रम में अपना पैर उस गिटार पर रखे हुए हैं जिस पर तिरंगा बना हुआ है.

तस्वीर: AP

मंदिरा बेदी के खिलाफ राष्ट्रीय झंडे वाले बार्डर की साड़ी पहनने के लिए मामला दायर किया है, याचिका के मुताबिक मंदिरा की यह साड़ी उनके पैर को लग रही थी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा था कि ये सितारे राष्ट्रीय धरोहर हैं जिन्हें करोड़ों लोग पूजते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें