1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन से सब पीछे: मुरली

२८ जुलाई २०१०

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता, लेकिन आंकड़ों को देखें तो दुनिया के सब बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर से बहुत पीछे हैं.

तस्वीर: AP

मुरली कहते हैं, "सचिन और लारा दुनिया में सबसे दमदार बल्लेबाज रहे हैं. मैं उनकी सराहना करता हूं. मैं इन दोनों खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करता हूं और अब रिकी पॉन्टिंग को भी उनकी श्रेणी में रखता हूं."

मुरली ने पिछले हफ्ते भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 800 विकेट पूरे करने के बाद मुरली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह कहते हैं, "मैं नहीं जानता किसने मेरी गेंदों को बेहतर तरीके से खेला. उनका अंदाज अलग है. आंकड़ों के हिसाब से सचिन आगे दिखाई देते हैं. आप कह सकते हैं कि सचिन इस आधार पर बेहतरीन हैं. लेकिन आप पाएंगे कि अन्य दोनों खिलाड़ी भी महान हैं. मुझे लगता है कि आप कोई तुलना नहीं कर सकते. वे अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हैं."

पोंटिंग भी लाजवाबतस्वीर: AP

मुरली कहते हैं कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उनकी गेंदबाजी की एक्शन को लेकर इतना विवाद हुआ. उनके मुताबिक, "इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं अपने क्रिकेट करियर में जो करना चाहता था मैंने किया. इसलिए कोई मलाल नहीं है. कुछ भी नहीं. मैं बहुत खुश हूं."

मुरली यह नहीं मानते है कि ज्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं क्योंकि टी20 का चलन बहुत बढ़ रहा है. वह कहते हैं, "मैं ऐसा नहीं मानता. अगर खिलाड़ी फिट है तो उसे सभी फॉर्मेट में खेलना चाहिए. खिलाड़ियों का करियर बहुत छोटा होता है. इसलिए उन्हें सभी तरह के खेल का आनंद लेना चाहिए. इसलिए तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट चलेगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट का कोई जवाब नहीं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें