1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन 150 रन पार, कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त

११ अक्टूबर २०१०

सचिन तेंदुलकर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और शतक. रनों के अंबार पर बैठे इस शाहकार ने एक और शतक रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट के तीसरे दिन सचिन ने अपना 49वां शतक पूरा किया.

सचिन की सेंचुरीतस्वीर: AP

सचिन तेंदुलकर ने बैंगलोर टेस्ट में 150 का स्कोर पार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. लारा को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

सचिन तेंदुलकर अब सबसे ज्यादा 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 20 बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था जिन्होंने 19 बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वह छह बार ऐसा कर चुके हैं. इससे पहले लारा और वॉल्टर हैमंड ने पांच पांच बार ऐसा किया.

तीसरे दिन लंच के लिए खेल रुकने से बस कुछ देर पहले ही उन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया. और यह सेंचुरी उन्होंने शानदार सिक्सर के साथ पूरी की. उनके इस शतक की बदौलत पहली पारी में भारत की स्थिति कुछ मजबूत हो गई है. लंच के वक्त तक भारत 2 विकेट खोकर 224 रन बना चुका था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 478 रन बनाए.

तस्वीर: AP

सचिन ने दिन की शुरुआत जिस तरह से की उससे जाहिर हो गया था कि वह बड़ा स्कोर बनाने के मूड में हैं. दिन की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने एक चौका जमाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.

बैंगलोर के स्टेडियम में अब तेंदुलकर के नाम दो शतक हो गए हैं. इस तरह वह सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरूद्दीन के साथ आ खड़े हुए हैं जिन्होंने इस मैदान पर दो शतक जमाए हैं. हालांकि बैंगलोर में सचिन की यह सेंचुरी 12 साल बाद आई है. पिछली बार यहां उन्होंने 1998 में एक शतक लगाया था. तब भी सामने ऑस्ट्रेलिया की ही टीम थी.

इससे पहले उन्होंने इसी पारी के दौरान अपने 14 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए. पिछले 10 टेस्ट मैचों में सचिन ने अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें