1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन 400 रन का भी रिकॉर्ड तोड़ें: लारा

१२ मार्च २०१०

सचिन तेंदुलकर के प्रतिद्वंद्वी रहे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की कतार में खड़े किए जाने वाले ब्रायन लारा ने तेंदुलकर को दोहरे शतक पर बधाई दी. लारा ने कहा, अगर सचिन उनके 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो उन्हें ख़ुशी होगी.

मास्टर ब्लास्टरतस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने कहा है कि अगर सचिन टेस्ट क्रिकेट में उनके 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ें तो उन्हें बेहद ख़ुशी होगी. “सचिन ने अदभुत मुक़ाम हासिल किया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले तेंदुलकर पहले खिलाड़ी बने हैं. अब भी सचिन में नए मुक़ाम हासिल करने की ताक़त, लगन और फ़िटनेस है.”

शूमाखर के साथ सचिनतस्वीर: picture-alliance / dpa/dpaweb

साल 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एंटीगा टेस्ट में ब्रायन लारा ने नाबाद 400 रन बनाए थे जो टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ लारा सचिन से अपेक्षा करते हैं कि वह उनके इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. “मुझे ख़ुशी होगी अगर तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 400 रन के मेरे रिकॉर्ड को तोड़ें. सचिन 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आज भी उनमें वो जूनून, जोश और ऊर्जा है.”

लारा ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ़ की और कहा कि अगर उनका बेटा होता तो वह चाहते कि वह सचिन की तरह खेले. लारा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि लारा मानते हैं कि इस दौर के युवा खिलाड़ी सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

“रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जो दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. पोंटिग, सहवाग और क्रिस गेल में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है.”

वैसे ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर की सर डॉन ब्रैडमैन से तुलना ग़ैरज़रूरी मानते हैं. लारा के मुताबिक़ दो अलग दौर में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच तुलना सही नहीं है. खिलाड़ियों की तुलना करने के बजाए उनके प्रदर्शन को सराहा जाना चाहिए.

ब्रायन लारा से जब क्रिकेट में वापसी और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावनाओं के बारे मे पूछा गया तो उन्हें मना कर दिया. लारा ने कहा कि पिछले कुछ समय से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेली है और वह अब क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें