1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सत्य और आमिर की जीत

६ मई २०१२

आमिर खान का बहुचर्चित टीवी शो सत्यमेव जयते आखिरकार रविवार सुबह टीवी पर प्रसारित हुआ. शो के बारे में लोगों से भी जबरदस्त प्रतिक्रया मिल रही है और बॉलीवुड से भी. धारावाहिक सच्चाई पर आधारित है.

तस्वीर: AP

सामाजिक मुद्दों को सामने लाते इस शो के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या के मामले पर प्रकाश डाला गया. डेढ़ घंटे के शो में दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात के तीन ऐसे मामलों को दिखाया गया. उन महिलाओं से बात की गई जिन्हें बेटी पैदा होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही आमिर ने कई चौका देने वाले आंकड़े भी दिखाए. देश में हर साल तीन करोड़ भ्रूण हत्याएं होना शर्मनाक है. इसे आमिर ने अपने ही अंदाज में शो में प्रस्तुत किया. शो के पहले दिन ही हाल यह रहा कि सत्यमेव जयते की वेबसाइट पर इतने लोग गए कि वह ठप हो गई.

तारीफों से भरा ट्विटर

सोशल नेट्वर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाओं की बरसात तो ऐसे हुई जैसे पूरा बॉलीवुड इसी के इंतजार में बैठा हो. प्रीति जिंटा ने लिखा, "मैं इस समय आमिर खान को टीवी पर कन्या भ्रूण ह्त्या की चर्चा करते हुए देख रही हूं. औरत होने के नाते मैं उन्हें इस कोशिश के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं." सलमान खान ने भी लोगों से शो को देखने की अपील की. उन्होंने शो शुरू होने से पहले ट्वीट किया, "आप अपना रविवार स्टार प्लस पर आमिर खान के सत्यमेव जयते के साथ बिताएं, देखना मत भूलिएगा, ठीक ग्यारह बजे." फरहान अख्तर ने लिखा, "सत्यमेव जयते, दिल से बना हुआ एक शो."

केन घोष ने ट्वीट किया, "आमिर ने एक बार फिर अपना जादू चलाया...और इस बार टीवी पर. सत्यमेव जयते दिल को छूता है और हमारी आंखें खोलता है ताकि हम अपने आसपास अपने देश को देख सकें." शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा, "आमिर खान का शो एक क्रांति ला सकता है. यह सभी भावुक तार छेड़ देता है और हमें सोचने पर मजबूर कर देता है."

तस्वीर: dapd

दीया मिर्जा ने लिखा, "मैं हमेशा से टीवी पर ऐसा ही कुछ देखना चाहती थी. शुक्रिया आमिर लोगों को यह याद दिलाने के लिए कि रविवार सिर्फ सुस्ताने के लिए ही नहीं होता और दूसरों की परेशानियां हमेशा दूसरों की ही नहीं होती." राज कुशल ने लिखा, "कुछ करने का वक्त आ गया है. मुझे सत्यमेव जयते बेहद पसंद आया. कम से कम आमिर खान वह कर रहे हैं, जिस बारे में हम सब केवल बात ही करते हैं."

अलग पहचान

आमिर खान ने शो के प्रचार में कोई कसर नहीं छोडी. शो शुरू होने से एक हफ्ता पहले देश भर में करीब तीन सौ सिनेमा घरों में फिल्म खत्म होने के बाद सत्यमेव जयते का गाना दिखाया गया. इस गाने के अलावा शो के बारे में आमिर ने कोई खुलासा नहीं किया और ऐसा कर लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी. साथ ही आमिर का यह शो नेशनल चैनल दूरदर्शन और निजी चैनल स्टार प्लस पर एक साथ दिखाया जा रहा है. ऐसा कर आमिर हर तबके के लोगों को इस से जोड़ दिया. जहां अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान टीवी पर अलग अलग तरह के गेम शो से जुड़े हैं, वहां आमिर ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. शो में आमिर लोगों से संवेदनशील सामजिक मुद्दों पर बात करते हैं और उनके अनुभवों पर चर्चा करते हैं.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (पीटीआई)

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें