1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे अच्छे कपड़े: शाहरुख टॉप 10 में

६ जनवरी २०११

पुरुषों की पत्रिका जीक्यू ने सबसे अच्छे कपड़ों के लिए पुरुषों की सूची जारी की है. इस सूची में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी टॉप टेन में जगह पा गए हैं. उनका चौथा नंबर है. वैसे टॉप टेन में एक और भारतीय उनसे ऊपर हैं.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

खावियर नंबर वन

खावियर बार्डेमतस्वीर: AP

जीक्यू की सूची में पहले नंबर पर हैं हॉलीवुड स्टार खावियर बार्डेम. हाल ही में अपनी फिल्म ब्यूटिफुल के लिए चर्चित रहे बॉर्डेम के बारे में पत्रिका ने लिखा है, "यह स्पेनिश एक्टर स्टाइल की मिसाल है, ऐसा स्टाइल जिसे वह ज्यादा खोलकर नहीं दिखाते. कोई हैरत नहीं कि पेनेलोपी क्रूज का ध्यान उन पर पड़ गया."

आगे देखें: क्लूनी का जलवा

क्लूनी का जादू कायम

जॉर्ज क्लूनीतस्वीर: AP

सूची में दूसरे नंबर पर भारत में जन्मे ज्यूलरी डिजाइनर और एक्टर वारिस आहलुवालिया हैं. शाहरुख खान से पहले यानी तीसरे नंबर पर हैं अमेरिकी टीवी शो ट्रू ब्लड के स्टार स्वीडन के आलेक्सांदर स्कार्सगॉर्ड. इस सूची में हाई स्कूल म्यूजिकल के स्टार जैकर एफर्न छठे नंबर पर हैं. नौवें नंबर पर हॉलीवुड सुपर स्टार जॉर्ज क्लूनी हैं.

आगे देखें: सबसे खराब कौन

सबसे खराब कौन

मेल गिब्सनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पत्रिका ने सबसे खराब कपड़ों वाले पुरुषों की सूची भी जारी की है. और इस सूची में पहला नंबर पाया है हॉलीवुड एक्टर मेल गिब्सन ने. उनके बाद ब्रिटेन के फैशन डिजाइनर हेनरी हॉलैंड का नंबर है. जीक्यू ने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के बेटे जैडेन को भी सूची में शामिल किया है.

आगे देखें: सबसे स्टाइलिश कौन

सबसे स्टाइलिश कौन

आरोन जॉनसनतस्वीर: AP

फरवरी का यह एडिशन गुरुवार को बाजार में आ रहा है. इस संस्करण में पत्रिका ने ब्रिटेन के सबसे स्टाइलिश 50 पुरुषों के नाम लिखे हैं. और सबसे पहला नंबर मिला है सैम टेलर की फिल्म किक ऐस में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले अंग्रेज एक्टर आरोन जॉनसन को. उनके बारे में पत्रिका लिखती है, "फैशन की जहां तक बात है तो सैम टेलर का यह एक्टर किक तो करता है."

आगे देखें: राजकुमारों का अंदाज

शाही स्टाइल

प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियमतस्वीर: AP

50 लोगों की इस सूची में ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को पांचवां नंबर मिला है. उनके भाई प्रिंस विलियम को 17वां नंबर दिया गया है. 16वें नंबर ब्रिटेन के फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 20वें नंबर पर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें