1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे कूल हैं अमेरिकी

६ सितम्बर २०११

अमेरिका भले ही आर्थिक और राजनीतिक मुश्किलों का सामना कर रहा हो, विश्व मंच पर उभरते देशों के कारण अपने प्रभाव में कमी महसूस कर रहा हो, एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में उन्हें सबसे कूल राष्ट्रीयता चुना गया है.

तस्वीर: DW

सोशल नेटवर्किंग साइट बाडू ने 15 देशों में 30,000 लोगों से पूछा कि वे बताएं कि सबसे कूल लोग कहां के हैं. तो उन लोगों ने अमेरिकियों को दुनिया भर में सबसे कूल बताया जबकि स्पेनी लोगों को सबसे कूल यूरोपियन और ब्राजील को सबसे कूल लैटिन अमेरिकी का खिताब मिला. दुनिया का सबसे कम कूल राष्ट्र बेल्जियम है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

बाडू के मार्केटिंग डाइरेक्टर लॉयड प्राइस कहते हैं, हम मीडिया में अमेरिका विरोधी भावना के बारे में बहुत कुछ सुनते हैं. लेकिन हम कभी कभी भूल जाते हैं कि दुनिया भर में कितने लोग अमेरिकियों को गंभीर रूप से कूल मानते हैं. भले ही सब अमेरिकी कूल न हों, लेकिन स्नूर डॉग, लेडी गागा, सैमुएल एल जैक्सन, जॉनी डेप्प और क्वेंटिन तारांटीनो जैसे लोग दूसरे लोगों से बहुत कूल हैं और वे अमेरिका के कूल होने की छवि देते हैं.

तस्वीर: AP

कूल का मतलब है मस्त और बिंदास. इस शब्द का आविष्कार अमेरिकियों ने ही किया और वे ही आज भी विभिन्न क्षेत्रों में इसे परिभाषित भी कर रहे हैं, इसे रूप दे रहे हैं, संगीत से लेकर सिनेमा, टेलीविजन और तकनीकी तक. प्राइस कास कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा विश्व के सबसे बिंदास नेता है. बिंदास रैपर हैं स्नूप डॉग और बिंदास आविष्कारक हैं स्टीव जॉब्स.

कूल कहे जाने वाले लोगों की लिस्ट इस प्रकार है, 1. अमेरिकन 2. ब्राजीलियन 3. स्पेनिश 4. इटैलियन 5. फ्रांसीसी 6. ब्रिटिश 7. डच 8. मेक्सिकन 9. अर्जेंटीनी 10. रूसी

पांच सबसे कम कूल राष्ट्रीयताएं: 1. बेल्जियन 2. पोलिश 3. तुर्क 4. कनैडियन और 5. जर्मन.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें