1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे महंगे टीवी अभिनेता की छुट्टी

८ मार्च २०११

अमेरिका के सबसे महंगे टीवी अभिनेता चार्ली शीन को टीवी सीरियल 'टू एंड ए हाफ मैन' से बाहर कर दिया गया है. निर्माताओं को उनके व्यवहार के दिक्कत हुई. बयान जारी कर कहा गया है कि शीन खुद को तबाह करने की राह पर हैं.

चार्ली शीनतस्वीर: AP

दिग्गज फिल्म कंपनी वार्नर ब्रदर्स के वकील ने 10 पेज का एक खत तैयार किया है. इसके मुताबिक 45 साल के शीन ''खतरनाक ढंग से खुद को तबाह'' करने वाले कदम उठा रहे हैं. स्टूडियो ने बयान जारी कर कहा है, ''वार्नर ब्रदर्स के संजीदगी से विचार करने के बाद चार्ली शीन को टू एंड ए हाफ मैन से तुरंत निकाला जाता है.''

लोकप्रिय धारावाहिक 'टू एंड ए हाफ मैन' में शीन एक सुखी अविवाहित व्यक्ति का किरदार निभाते रहे हैं. लेकिन जनवरी से धारावाहिक बंद पड़ा है. शीन के नशे और एल्कोहॉल की आदत के चलते शूटिंग निलंबित करनी पड़ी. शूटिंग फिर शुरू होने के दौरान शीन पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगे. उन पर प्रोड्यूसर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप भी है. प्रोड्यूसर चक लोरे पर यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है.

सेलिब्रिटी वेबसाइट टीएमजेड को भेजे गए खत में वार्नर ब्रदर्स ने कहा है, ''बीते हफ्ते चेतावनी भरे अंदाज में गुस्सा जताने वाले मिस्टर शीन की हालत के बारे में अब पूरी दुनिया जानती है.''

वहीं शीन ने वार्नर ब्रदर्स के फैसले की खिल्ली उड़ाई है. उन्होंने 20 लाख डॉलर के मुकदमे की धमकी भी दी है. टीएमजेड से उन्होंने कहा, ''यह एक अच्छी खबर है. यह खुशी का एक बड़ा दिन है. अब मैं कभी वो अजीब सी कमीजें नहीं पहनूंगा.'' उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला अदालत में होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें