1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सबसे हैरतअंगेज काम एशियाई सिनेमा में हो रहा है"

९ अक्टूबर २०११

दो बार कान्स फिल्म फेस्टिवल की विजेता एक्ट्रेस इसाबेले हुपर्ट एशियाई सिनेमा से काफी प्रभावित हैं. दक्षिण कोरिया में बुसान फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने कहा कि सिनेमा में सबसे ज्यादा हैरतअंगेज काम पू्र्व में हो रहा है.

तस्वीर: Arsenal-Filmverleih

बुसान में आजकल एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इस दौरान यूरोप के सबसे बड़े निर्देशकों की चहेतीं हुपर्ट ने कहा, "पिछले 20 साल की सबसे नई और बढ़िया सिनेमेटोग्राफी एशिया से आई है."

1971 में करियर शुरू करने वालीं फ्रेंच कलाकार हुपर्ट 90 से ज्यादा फिल्में बना चुकी हैं. उन्होंने माइकल हानेके, क्लाउडे चाबरोल और मॉरिस पियाल्ट जैसे महान निर्देशकों के साथ काम किया है. कान्स में उन्हें दो बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिल चुका है. 16वें बुसान इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में हुपर्ट की नई फिल्म माई लिटल प्रिंसेस का प्रीमियर होना है.

अच्छा और नया

लेकिन फेस्टिवल की एक चर्चा के दौरान हुपर्ट ने ज्यादातर वक्त एशियाई सिनेमा की तारीफ में बिताया. उन्होंने कहा, "सिनेमा में नई और अच्छी चीजें पश्चिम से नहीं, पूर्व से आती हैं. अगर आप यूरोपीय हैं तो लोग आपसे अमेरिकी ड्रीम और वहां की फैंटसी के बारे में पूछते हैं. लेकिन पिछले काफी समय से मैं सोच रही हूं कि अच्छा काम एशिया में हो रहा है."

एशियाई सिनेमा की तारीफ हुपर्ट की कथनी में ही नहीं करनी में भी है. हाल ही में उन्होंने कई एशियाई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. फिलीपीन्स के बड़े निर्देशक ब्रिलियांते मेंडोजा की थ्रिलर फिल्म कैप्चर्ड में वह लीड रोल में हैं. दक्षिण कोरिया के होंग सांग-सू के साथ भी वह फिल्म कर रही हैं. कोरियाई सिनेमा को वह फ्रांसीसी सिनेमा के करीब मानती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि फ्रांस और कोरियाई सिनेमा में कुछ तो कनेक्शन है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है, लेकिन मैं इसे बहुत गहराई से महसूस करती हूं. यहां के सिनेमा में एक सादगी है, जो कभी कभी एकदम फ्रांसीसी लगती है."

लेकिन फ्रांस पहले

आखिरकार फ्रांसीसी सिनेमा ही 58 साल की हुपर्ट का पहला प्यार है. एशियाई सिनेमा उन्हें हैरान करता है, आकर्षित करता है, लेकिन वह कहती हैं कि वह पूरी तरह फ्रांसीसी कलाकार हैं.

बुसान फिल्म फेस्टिवल में लोगों को हुपर्ट की जिंदगी का अलग पहलू देखने को मिला. वहां एक फोटो प्रदर्शनी वुमन ऑफ मैनी फेसेस में उनकी कई तस्वीरें दिखाई गई हैं.

बुसान में और भी कई अंतरराष्ट्रीय सितारे अपनी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इनमें फ्रांस के ही लुक बेसां हैं जो म्यांमार की नेता आंग सान सू ची पर बनाई फिल्म द लेडी लेकर गए हैं. इस फिल्म में मलेशिया की मिशेले योह मुख्य भूमिका में हैं.

हॉलीवुड के उभरते सितारे लोगन लेर्मान भी अपनी नई थ्रीडी फिल्म द थ्री मस्कीटीयर्स के साथ बुसान में हैं.

रिपोर्टः एएफपी/रॉयटर्स/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें