1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समंदर में फैले तेल के लिए सिर्फ चार टोटके

१२ अगस्त २०२०

बेकाबू तेल रिसाव वाली जगह पर विशेषज्ञों ने आग लगा दी. सुनने में यह भले ही अटपटा लगे लेकिन इंसान के पास समंदर में तेल रिसाव से होने वाले नुकसान को रोकने के सिर्फ चार तरीके हैं.

Der „MV Wakashio“ läuft vor der Küste von Mauritius auf Grund
तस्वीर: Planet Labs Inc.

पानी में फैले तेल को काबू में करना आसान नहीं है. सबसे पहले यह देखा जाता है कि रिसने वाला तेल कौन सा है और कितनी बड़ी मात्रा में उसका रिसाव हो रहा है. लोकेशन और मौसम भी अहम कारक होते हैं. मरीन पॉल्यूशन की एक्सपर्ट निक्की कैरिजलिया के मुताबिक सबसे जरूरी यह है कि तेल को तट तक पहुचने से रोका जाए, "एक बार तेल तट पर आ गया तो सफाई की बहुत ही मुश्किल तकनीकें इस्तेमाल करनी पड़ती हैं. इस दौरान आप नुकसान को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं.”

आम तौर पर तेल की सघनता पानी की तुलना में कम होती है, इसीलिए वह सतह पर तैरता है. विशेषज्ञों के मुताबिक पानी में तैरने के दौरान ही सबसे कारगर सफाई हो सकती है. लेकिन यह कार्रवाई बहुत तेजी से करनी पड़ती है.

स्कूपिंग तकनीकतस्वीर: AFP/Marine Nationale

स्कूपिंग तकनीक

इस तकनीक का इस्तेमाल समंदर में तेल को फैलने से रोकने के लिए किया जाता है. मार्च 2019 में जब फ्रांस के तट से करीब 300 किलोमीटर दूर ग्रांदे अमेरिका जहाज डूबा तो यही तकनीक इस्तेमाल की गई. इस तकनीक में पानी में तैरने वाले बैरियर इस्तेमाल किए जाते हैं. इन बैरियरों को बूम कहा जाता है. ये तेल को फैलने से रोकते हैं. बूम के जरिए तेल को एक निर्धारित दायरे में रोका जाता है और फिर स्किमर मशीनों के जरिए पानी से अलग कर नावों में भरा जाता है. प्रोसेसिंग के बाद इस तेल को फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह तरीका भले ही आसान लगता हो लेकिन ये तभी काम करता है जब तेल एक ही इलाके में फैला हो. कैरिजलिया के मुताबिक ऐसी सफाई के लिए खास जहाजों की जरूरत पड़ती है. इस प्रक्रिया में पैसा और काफी संसाधन लगते हैं.

तेल को जलाकर खत्म किया जा रहा हैतस्वीर: picture-alliance/Mass Communication Specialist 2nd Class Justin Stumberg/U.S. Navy/dpa

तेल में आग लगाना

कुछ खास परिस्थितियों में तेल को पानी में जलाना सबसे कारगर तरीका है. आर्कटिक या बर्फ से ढके पानी में तो सिर्फ यही तकनीक काम करती है. अप्रैल 2010 में मेक्सिको की खाड़ी में हुए ऑयल प्लेटफॉर्म हादसे के दौरान यही तरीका इस्तेमाल किया गया. इंसानी इतिहास के उस सबसे बड़े तेल रिसाव को रोकने का और कोई तरीका नहीं था. तेल कंपनी बीपी के ऑयल प्लेटफॉर्म से बहुत ज्यादा कच्चा तेल समंदर की गहराई में लीक हो रहा था.

अगर नियंत्रित ढंग से आग नहीं लगाई जाती तो समुद्री इकोसिस्टम को बहुत ही ज्यादा नुकसान होता. लेकिन इस तकनीक की सबसे बड़ी कमजोरी वायु प्रदूषण है. कच्चे तेल के धधकने से बहुत ज्यादा जहरीली गैसें निकलती हैं.

तेल को सोखनेवाला मैटीरियल डाला जा रहा हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

तेल को सोखना

स्पंज या रूई जैसी चीजों की मदद से तेल को सोखना, ये पर्यावरण के लिहाज से सबसे अच्छा तरीका है. जमीन पर तेल रिसाव को काबू में करने में यह काफी असरदार है. लेकिन तेल की मात्रा कम हो तो ही यह तरीका कारगर साबित होता है.

समंदर में फैले तेल पर यह बहुत फायदेमंद नहीं होता. अगर सोखने वाली चीजें पानी में घुल गई या बह गई तो नुकसान ज्यादा  होता है. कैरिजलिया कहती हैं, "जोखिम यह होता है कि तेल से सना ये मलबा समंदर में खो सकता है.” विशेषज्ञों के मुताबिक कई सोखक भरोसेमंद भी नहीं होते. लैब में वह असरदार लगते हैं लेकिन असल परिस्थितियों में नाकाम साबित होते हैं.

प्रकृति के सहारे छोड़ना भी एक उपायतस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Santana

प्रकृति के भरोसे छोड़ना

अगर तेल रिसाव की जगह महासागर में बहुत दूर हो और वहां तक संसाधन पहुंचाने मुश्किल हों तो सब कुछ प्रकृति पर छोड़ दिया जाता है. हवाएं और लहरें देर सबेर तेल को दूर दूर पहुंचा देती हैं. काफी तेल वाष्पीकृत हो जाता है. समय के साथ माइक्रोब्स भी तेल को जैविक रूप से विघटित कर देते हैं. लेकिन यह बहुत ही धीमी प्रक्रिया है. इस पर बारीक नजर रखने की जरूरत पड़ती है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस प्रक्रिया का ये मतलब नहीं है कि इंसान कुछ न करें.

विशेषज्ञ भी मानते हैं कि कोई भी तरीका चमत्कार नहीं कर सकता है. एक उदाहरण देते हुए कैरिजलिया कहती हैं, "जिन इलाकों में मूंगे की चट्टानें हो वहां तो बेहतर यही होता है कि तेल पानी पर ही तैरता रहे.” लिहाजा समझदारी इसी में हैं कि जहाजरानी उद्योग हादसों को कम से कम करने पर ध्यान दे और मल्टी लेयर सुरक्षा इंतजामों की ओर बढ़े.

रिपोर्ट: लवडे राइट, स्टुअर्ट ब्राउन

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें