1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

समंदर में समाए 270 कंटेनर

४ जनवरी २०१९

यूरोप का सबसे बड़ा जहाज समुद्री तूफान में लुट पिट गया. विशेषज्ञों के मुताबिक कई छोटी छोटी चूकों के एक साथ घटने से 270 कंटेनर भरभरा कर गिर गए.

Niederlande MSC Zoe Frachterhavarie
तस्वीर: Reuters/Dutch Coastguard

बेल्जियम के एंटवर्प से जर्मनी के ब्रेमरहाफेन शहर के लिए निकला एमएससी जोए उत्तरी सागर के तूफान में फंस गया. तूफान ने विशाल जहाज को इस कदर झकझोरा कि उस पर लदे 270 कंटनेर समंदर में समा गए.

नीदरलैंड्स के तट रक्षकों के मुताबिक 20 से ज्यादा कंटेनर बह कर उसके तटों में पहुंचे हैं. सात कंटेनर जर्मन इलाके में देखे गए. हादसे के बाद तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. कुछ बीचों  पर कंटेनरों से बाहर निकलकर बहा सामान भी दिखाई पड़ रहा है. माना जा रहा है कि हानिकारक तत्वों से भरा एक कंटेनर भी समुद्र में समाया है. कंटेनर में औद्योगिक रसायन बेंजोल पेरॉक्साइड भरा हुआ है. यह प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होता है.

मोबाइल फोन के द्वारा प्रसारित की गई चेतावनी में कहा गया है कंटेनर और हानिकारक सामान कभी भी बीचों तक पहुंच सकते हैं.

एमएससी जोए का संचालन करने वाली शिपिंग कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह समुद्र में लीक हुई चीजों को जमा करने के लिए खास उपकरणों वाले जहाज तैनात कर रही है. सोनार सिस्टम वाले ये जहाज समुद्र में समाई चीजों को इकट्ठा करेंगे.

हॉलैंड के तट पर पहुंचे कंटेनरतस्वीर: Reuters/Dutch Coastguard

तूफान में जहाज और उसके चालक दल के सदस्य बाल बाल बचे. जर्मनी की सेंट्रल कमांड फॉर मरीटाइम इमरजेंसी के मुताबिक तूफान के थपेड़े झेलने वाला जहाज रात में ब्रेमरहाफेन पहुंचा.

एमएससी जोए 394 मीटर लंबा मालवाहक जहाज है. जहाज पर स्टैंडर्ड साइज के 19,000 से ज्यादा कंटेनर लादे जा सकते हैं. पनामा में पंजीकृत इस जहाज को यूरोप का सबसे बड़ा कार्गो भी बताया जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इतने विशाल जहाज को तूफान से इस कदर नुकसान नहीं होना चाहिए था.

माना जा रहा है कि जहाज में कंटेनरों की गलत तरीके की गई लोडिंग भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है. लोडिंग के दौरान भारी कंटेनर हमेशा नीचे रखे जाते हैं और हल्के ऊपर. अगर इसका उल्टा किया जाए तो कंटेनर हिलने डुलने लगते हैं. पूरे जहाज पर लोड एक समान ढंग से बांटा जाता है. ऐसा न होने पर जहाज एक तरफ झुक सकता है. खराब मौसम में इसकी आशंका और ज्यादा रहती है.

ओएसजे/आरपी (डीपीए)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें