1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समझौता एक्सप्रेस धमाके में पुरोहित का हाथ!

१६ नवम्बर २००८

महाराष्ट्र एटीएस का कहना है कि लेफ़्टिनेंट कर्नल पी. एस. पुरोहित ने जम्मू कश्मीर से 60 किलो आरडीएक्स हासिल किया जो समझौता एक्सप्रेस धमाके, मालेगांव व अन्य विस्फोट में इस्तेमाल हुआ. एटीएस ने नासिक की अदालत में यह बात कही.

68 लोगों की गई थीं जानेंतस्वीर: AP

एटीएस के वकील अजय मिश्रा ने शनिवार को मजिस्ट्रेट अदालत को बताया कि मालेगांव धमाके मामले के एक गवाह ने कहा है कि 2006 में जब पुरोहित नासिक के पास देओलाली में तैनात थे, उन्होंने इस गवाह को यह आरडीएक्स दिखाया जो कई थैलों में रखी हुई थी. मिश्रा के मुताबिक़ पुरोहित ने यह भी बताया कि उन्हें यह विस्फोटक जम्मू कश्मीर से मिला.

एटीएस ने कहा कि वह पुरोहित को और हिरासत में रखना चाहती है ताकि मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट जैसी घटनाओं के बारे में और पूछताछ हो सके. एटीएस को शक है कि पुरोहित ने कुछ आरडीएक्स भगवान नाम के एक आदमी को दी थी जिसका इस्तेमाल संभवतः समझौता एक्सप्रेस को उड़ाने के लिए किया गया. हरियाणा में पानीपत के क़रीब चलती ट्रेन में 17 फरवरी 2007 को हुए इस विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे जिनमें से ज़्यादातर पाकिस्तानी थे.

नासिक की अदालत ने पुरोहित की हिरासत की अवधि 18 नवंबर तक बढ़ा दी है. उन्हें 5 नवंबर को गिरफ़्तार किया गया था. मिश्रा के मुताबिक पुरोहित ने इस बारे में भी विरोधाभासी बयान दिए हैं कि उन्होंने आरडीएक्स का क्या किया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें