समलैंगिकों का हाथ में हाथ डालकर सड़कों पर घूमना कई लोगों को नापसंद है और वे उन्हें 'सुधारने' की कोशिशों में लगे रहते हैं. ब्रिटेन ने ऐसा करने वालों पर कानूनी प्रतिबंध लगा दिया है.
विज्ञापन
कई देशों में एलजीबीटी यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शादी का कानूनी हक तो मिल गया है, लेकिन आज भी उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है. कई लोग इलाज और थेरेपी के जरिए ऐसे लोगों को 'ठीक करने' का दावा करते हैं. लेकिन अब ब्रिटिश सरकार ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों को 'सुधारने' या विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित करवाने की कोशिशों में लगे लोगों और संगठनों पर कानूनी प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध को मंजूरी देते हुए प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि एलजीबीटी समुदाय को पूरा हक है कि वे जैसे चाहे जिए.
शादी के बंधन में बंधने की आजादी
30 जून 2017 को जर्मन संसद में समलैंगिक शादियों को वैधता देने का प्रस्ताव पास हुआ. दुनिया के करीब 20 देशों में अब तक सेम-सेक्स मैरिज को मान्यता मिल चुकी है, जिनमें से ज्यादातर यूरोप में ही हैं, देखिए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
नया जर्मनी
जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने पर सहमति बन गयी. 2017 के अंत तक इस कानून के लागू हो जाने की उम्मीद है.
तस्वीर: REUTERS/H. Hanschke
अगुआ नीदरलैंड्स
अप्रैल 2001 में नीदरलैंड्स दुनिया का पहला देश बना, जहां गे और लेस्बियन जो़ड़ों को सिविल सेरेमनी में बंधने का अधिकार मिल गया. इसके बाद 12 अन्य यूरोपीय देशों में भी इसे मान्यता मिली.
तस्वीर: Evert Elzinga/AFP/Getty Images
यूरोपीय देशों में प्रसार
नीदरलैंड्स के बाद यूरोप के अन्य देशों बेल्जियम, ब्रिटेन (उत्तरी आयरलैंड को छोड़कर), डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, आइसलैंड, आयरलैंड, लक्जेमबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन और स्वीडन में भी सिविल सेरेमनी की अनुमति मिली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सिविल पार्टनरशिप
कुछ यूरोपीय देशों में समलैंगिक जोड़ों को सिविल पार्टनरशिप में रहने की व्यवस्था है. ये देश हैं ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, ग्रीस, हंगरी, इटली, माल्टा और स्विट्जरलैंड. 2014 में एस्टोनिया भी इस सूची में जुड़ा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C.Mc/Naughton
पूर्वी यूरोप
बुल्गारिया, लात्विया, लिथुआनिया, पोलैंड, रोमेनिया और स्लोवाकिया जैसे पूर्वी यूरोप के देशों में समलैंगिक लोगों को शादी करने का हक मिला हुआ है. दिसंबर 2015 में स्लोवेनिया ने जनमत संग्रह में गे मैरिज के खिलाफ फैसला लिया.
तस्वीर: Reuters/S. Zivulovic
बच्चे गोद लेना
पश्चिमी यूरोप के 15 देशों में समलैंगिक जोड़े बच्चों को गोद ले सकते हैं, चाहे वे शादीशुदा हों या सिविल पार्टनरशिप में रह रहे हों. ऐसे देश हैं बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड्स, स्पेन और स्वीडन. इसके अलावा फिनलैंड, जर्मनी और स्लोवेनिया में समलैंगिकों को अपने पार्टनर के बच्चों को गोद लेने का अधिकार देता है.
तस्वीर: Colourbox/Altopress/L. Mouton
उत्तरी अमेरिका में अगुआ
यहां सबसे पहले कनाडा ने समलैंगिक शादी और बच्चा गोद लेने को जून 2005 में ही मान्यता दे दी थी. अमेरिका में 2015 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गे मैरिज को देशव्यापी वैधता मिली.
तस्वीर: Getty Images
लैटिन अमेरिका में
पहला देश रहा मेक्सिको, जहां 2007 में सिविल यूनियन और 2008 में पूर्ण विवाह की अनुमति मिल गयी. अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया और उरुग्वे में भी समलैंगिक शादियां कानूनी रूप से वैध हैं.
तस्वीर: Imago
अफ्रीका का हाल
अफ्रीकी महाद्वीप के 30 देशों में समलैंगिकता पर ही प्रतिबंध है. केवल दक्षिण अफ्रीका में ही समलैंगिक लोगों को शादी करने और बच्चे गोद लेने का अधिकार है. ऋतिका पाण्डेय (एएफपी)
तस्वीर: Johann Hattingh/AFP/Getty Images
9 तस्वीरें1 | 9
एलजीबीटी समुदाय के लोगों के प्रति भेदभाव को रोकने के लिए ब्रिटिश सरकार ने अपना एक्शन प्लान एक ऑनलाइन सर्वे से मिले डाटा के आधार पर तैयार किया है जिसमें करीब 1,08,000 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से दो फीसदी लोगों ने माना कि विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होने के लिए कहीं न कहीं से उन्हें कोई ट्रीटमेंट या थेरेपी दी गई है. वहीं पांच फीसदी लोगों ने माना कि उन्होंने ऐसे प्रस्तावों को ठुकरा दिया.
एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन स्टोनवॉल का कहना है कि किसी भी तरह का ट्रीटमेंट या मनोचिकित्सा गलत है, जिसका मकसद समलैंगिक संबंधों को खत्म करना हो. ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इस तरह की सभी थेरेपियों को रोका जाएगा.
सर्वे में पता चला कि जिन लोगों को ऐसी थेरेपी दी गई हैं, उनमें आधे से ज्यादा लोगों के मामले में थेरेपी कराने वाले ज्यादातर धार्मिक संगठन थे. वहीं 19 फीसदी मामलों में हेल्थकेयर प्रफेशनल और 16 फीसदी मामलों में परिवार के लोगों ने ऐसी थेरेपी कराईं.
LGBTQ की ABCD
भारत समेत कई देशों में समलैंगिक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. लेकिन जिन्हें हम एक शब्द "समलैंगिक" में समेट देते हैं, वे खुद को एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी कहते हैं. आखिर क्या है LGBTQ?
तस्वीर: Reuters/O. Teofilovski
एल से लेस्बियन
लेस्बियन यानी वे महिलाएं जो महिलाओं की ओर आकर्षित होती हैं. 1996 में आई फिल्म फायर ने जब इस मुद्दे को उठाया तब काफी बवाल हुआ. आज 20 साल बाद भी यह मुद्दा उतना ही संवेदनशील है.
तस्वीर: Reuters
जी से गे
गे यानी वे पुरुष जो पुरुषों की ओर आकर्षित होते हैं. दोस्ताना और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में हंसी मजाक में समलैंगिक पुरुषों के मुद्दे को उठाया गया, तो हाल ही में आई अलीगढ़ में इसकी संजीदगी देखने को मिली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बी से बायसेक्शुअल
बायसेक्शुअल एक ऐसा व्यक्ति है जो महिला और पुरुष दोनों की ओर आकर्षित महसूस करे. ऐंजेलिना जोली और लेडी गागा खुल कर अपने बायसेक्शुअल होने की बात कह चुकी हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
टी से ट्रांसजेंडर
एल, जी और बी से अलग ट्रांसजेंडर को उनके लैंगिक रुझान के अनुसार नहीं देखा जाता. भारत में जिन्हें हिजड़े या किन्नर कहा जाता है, वे भी ट्रांसजेंडर हैं और बॉलीवुड में जानेमाने बॉबी डार्लिंग जैसे वे लोग भी जो खुद अपना सेक्स बदलवाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Muheisen
क्यू से क्वीयर
इस शब्द का मतलब होता है अजीब. इसके जरिये हर उस व्यक्ति की बात की जा सकती है जो "सामान्य" नहीं है. चाहे जन्म से उस व्यक्ति में महिला और पुरुष दोनों के गुण हों और चाहे वह किसी की भी ओर आकर्षित हो.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Bruna
और भी हैं
यह सूची यहां खत्म नहीं होती. कई बार एलजीबीटीक्यू के आगे ए भी लगा दिखता है. इसका मतलब है एसेक्शुअल यानी ऐसा व्यक्ति जिसकी सेक्स में कोई रुचि ना हो. इनके अलावा क्रॉसड्रेसर भी होते हैं यानी वे लोग जो विपरीत लिंग की तरह कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Hitij
6 तस्वीरें1 | 6
सर्वे में लगभग 40 फीसदी लोगों ने माना कि उनके साथ हिंसा या गाली गलौज की गई और ऐसा अक्सर होता रहता है. तो तिहाई एलजीबीटी लोगों का कहना है कि उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे का हाथ पकड़ना छोड़ दिया है क्योंकि लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते. इस पर प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने हैरानी जताते हुए कहा, "किसी को भी अपने और अपने प्रेम के बारे में बात करते हुए डरना नहीं चाहिए और न ही छुपाना चाहिए." उन्होंने भरोसा दिलाया कि एलजीबीटी समुदाय के लिए तैयार एक्शन प्लान पूरे समाज में बदलाव लाएगा.
ब्रिटिश सरकार की योजना के मुताबिक, अब राष्ट्रीय स्तर पर एलजीबीटी स्वास्थ्य सलाहकार की नियुक्ति होगी और स्कूलों में जागरूकता और समलैंगिक समुदाय के प्रति आपराधिक घटनाओं की शिकायतों को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके लिए 40.5 लाख पाउंड का फंड जारी किया जाएगा.
समलैंगिक शादियों मे बंधे हैं ये मशहूर सितारे
जर्मनी समलैंगिक शादियों को मान्यता देने वाले देशों में शामिल हो गया है. एक नजर उन प्रसिद्ध सेलेब्रिटीज पर जिन्होंने अपने समलैंगिक पार्टनर्स से ही शादी रचायी है.
तस्वीर: Getty Images/Glashuette Orig/C. Bilan
एल्टन जॉन और डेविड फर्निश
म्युजीशियन एल्टन जॉन ने लंबे समय के अपने साथी से दो बार शादी की. पहली बार 2005 में इंग्लैंड के विंडसर में दोनों ने सिविल पार्टनरशिप की रस्म निभायी. दो बच्चों के अभिभावक इस जोड़े ने ब्रिटेन में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता मिलने के बाद 2014 में पूर्ण वैवाहिक मान्यता के लिए फिर से शादी की.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Pitarakis
जोडी फॉस्टर और अलेक्जैंड्रा हेडिसन
ऑस्कर पुरस्कार विजेता जोडी फॉस्टर ने 1998 और 2001 में दो बेटों को जन्म दिया. प्रोड्यूसर सिडनी बेर्नार्ड उनकी पार्टनर और इन बच्चों की सह-अभिभावक थीं. उनसे रिश्ता खत्म होने के बाद 2014 में उन्होंने अभिनेत्री और फोटोग्राफर अलेक्जैंड्रा हेडिसन से कानूनी रूप से शादी की.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press
रिकी मार्टिन और यवान योसेफ
सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने 2010 तक अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में खुल कर नहीं बताया था. फिर उन्होंने एक कुर्द मूल के स्वीडिश पेंटर योसेफ को अपना मंगेतर बताया. रिकी मार्टिन के देश प्यूर्टो रिको में समलैंगिक शादी को 2015 में मान्यता मिली और अब वे वहां अपनी शादी का एक बड़ा जलसा करना चाहते हैं.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press/A. Ruiz
एलेन डिजेनेर्स और पोर्शिया डि रौसी
सन 1997 में अमेरिकी कॉमेडियन एलेन डिजेनेर्स ने अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर दी थी. लेकिन उन्हें असली सफलता 2003 में अपने शो "एलेन" से मिली. एक साल बाद ही ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री पोर्शिया से उनका रिश्ता शुरु हुआ और 2008 में इस जोड़े ने लॉस एंजेलिस में शादी रचा ली.
हिट सिरीज "सेक्स एंड द सिटी" की स्टार सिंथिया और एजुकेशन एक्टिविस्ट उनकी मंगेतर क्रिस्टीने मारिनोनी ने 2009 में समलैंगिक शादियों को मान्यता देने के लिए निकाली गयी एक रैली में ही इंगेजमेंट की थी. 2012 में इन्होंने शादी की और इनका एक बेटा भी है, जिसे मारिनोनी ने जन्म दिया था. (स्टुअर्ट ब्राउन, यूलिया हित्स)