1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समुद्र के अंदर 31 दिन

३ जुलाई २०१४

अमेरिका के समुद्र विज्ञानी फाबियां कोस्तो ने पानी के अंदर लगातार 31 दिन रह कर अपने दादा का 30 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह 20 मीटर गहरे पानी में प्रयोगशाला में रहे.

तस्वीर: picture-alliance/AP

46 साल के कोस्तो एक जून को पानी में उतरे थे और उनके अभियान का लक्ष्य पानी के भीतर के जीवन को टटोलना था. उन्होंने अपने इस अभियान का इंटरनेट के जरिए सीधा प्रसारण भी किया. पानी के अंदर प्रयोगशाला में रहते हुए उन्होंने स्कूलों, म्यूजियमों और एक्वेरियमों के साथ सेमीनार में हिस्सा लिया. पानी के भीतर की प्रयोगशाला में बहुत नमी थी.

फाबियां के दादा जाक कोस्तोतस्वीर: AP

इससे पहले उनके दादा और जाने माने समुद्र विज्ञानी जाक कोस्तो ने 1960 के दशक में 30 दिनों तक समुद्र में रहने का कीर्तिमान बनाया था. इसके आधार पर उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री "वर्ल्ड विदाउट सन" भी बनाया, जिसे ऑस्कर मिला था. जाक कोस्तो की 1997 में मृत्यु हो गई.

उनके पोते फाबियां कोस्तो जब अपना मिशन पूरा करके बाहर आने वाले थे, तो उनकी टीम को 16 घंटे तक डिकंप्रेशन कोर्स करना था, जो काफी मुश्किल था. कोस्तो ने बताया कि इस दौरान उनकी टीम ने "वर्ल्ड विदाउट सन" देखी. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि आने वाले समय में "मिशन 32" नहीं होगा. पर फिलहाल वह 31 दिनों को ही सपना पूरा होने जैसा बता रहे हैं, "यह कई स्तरों पर अद्भुत अनुभव रहा."

एजेए/एएम (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें