1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकारी अधिकारियों की जगह एआई लाएगा इंडोनेशिया

२९ नवम्बर २०१९

इंडोनेशिया में अब सरकारी क्षेत्र में भी एआई की वजह से जाएंगी नौकरियां, पर क्या इस से लाल फीताशाही कम हो पाएगी?

Roboter Aila
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट आलिया को 2011 में पेश किया गया. तस्वीर: Getty Images/J.Eisele

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सरकारी एजेंसियों को आदेश दिया कि वे 2020 में सरकारी अधिकारियों की दो रैंकों को हटा कर उनकी भूमिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ले आएं. इसे लाल फीताशाही को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इसकी वजह से देश में होने वाले निवेश का नुकसान हो रहा है. 

विडोडो ने ये बात कई बड़ी कंपनियों के मुखियाओं के बीच कही जब वे अपने दूसरे कार्यकाल का एजेंडा उनके सामने रख रहे थे. इस एजेंडे का लक्ष्य है दक्षिण पूर्वी एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता को कम कर के उसके स्वरूप को बदलना. 

विडोडो के पांच साल के नए कार्यकाल की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया को बिजली से चलने वाले गाड़ियों जैसे और उच्च कोटि के उत्पादन की तरफ बढ़ना चाहिए. इन उद्योगों में कोयला और बॉक्साइट जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल करने की बात ही भी उन्होंने कही.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडोतस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Raharjo

इस तरह के बदलाव के लिए विदेशी निवेश की आवश्यकता होगी और विडोडो ने कहा कि वे एक दूसरे को काटने वाले दर्जनों नियमों को ठीक कर और लाल फीताशाही को कम कर कारोबारी माहौल को सुधारने की कोशिश करेंगे.

अफसरशाही को कम करने के लिए विडोडो ने कहा कि सरकारी एजेंसियों में जो मौजूदा सबसे ऊपर की चार श्रेणियां हैं उन्हें घटा कर दो कर दिया जाएगा.  

उन्होंने कहा, "मैंने अपने मंत्री (प्रशासनिक और अधिकारी तंत्र सुधार) से कहा है कि दो श्रेणियों को हटा कर उनकी जगह एआई लायें. एआई की वजह से हमारी नौकरशाही और तेज काम करेगी". हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना को संसद की मंजूरी लेनी होगी. 

विडोडो ने यह नहीं बताया कि कौन सी विशेष  भूमिकाओं को हटाया जाएगा या एआई तकनीक का कैसे इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अगले महीने कर सुधारों पर एक विधेयक संसद में पेश करेगी और उसके बाद श्रमिकों के मुद्दों को सम्बोधित करने वाला एक विधेयक भी ले कर आएगी. 

इंडोनेशिया के सत्तारूढ़ गठबंधन में जो राजनीतिक पार्टियां हैं उनका संसद की 74 प्रतिशत सीटों पर कब्जा है. इस वजह से सरकार के लिए विधेयकों को पारित करवा लेना आसान रहता है. विडोडो ने सरकार के पूर्वानुमानों को दोहराया जिसके मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था इस साल 5.04 से 5.05 प्रतिशत तक बढ़ेगी. हालांकि यह रफ्तार पहले तय किए गए 5.3 प्रतिशत दर के लक्ष्य से कम है. 

सीके/एनआर (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें