1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सरकार पर भरोसा नहीं करते लोग"

१५ मई २०१३

दर्जनों स्कैम में घिरी भारत सरकार जनता की भावनाएं समझती है. जनता को लगता है कि सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. साफ सुथरी छवि वाले रक्षा मंत्री एके एंटनी इससे परेशान हैं.

तस्वीर: Reuters

हालांकि उनका मानना है कि सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि सूचना पाने के अधिकार (आरटीआई) के तहत किसी बात को गुप्त रखना अब आसान नहीं रह गया है और इससे भ्रष्टाचार की परतें भी खुल रही हैं.

एंटनी ने कहा, "भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है. हमारी कोशिशों के बावजूद आम जनता समझती है कि सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि हमारी सरकार बहुत गंभीर है और आरटीआई कानून इस बात का सबूत है."

भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

उनका कहना है, "आरटीआई अभी भी शुरुआती दौर में है और मुझे यकीन है कि कुछ सालों में रहस्यों की दीवार गिर जाएगी. कोई भी संस्थान अपनी गड़बड़ियों को छिपा कर नहीं रख पाएगा. इससे भ्रष्टाचार पर काबू पाने में मदद मिलेगी."

यूपीए सरकार पर 2जी के अलावा कोलगेट, हेलिकॉप्टर खरीद घोटाला और रेल मंत्री को रिश्वत देने जैसे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं. एंटनी ने कहा कि रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार के मामलों पर सरकार कार्रवाई कर रही है, "अगर हमें शिकायतें मिलती हैं तो हम उन्हें कचरे में नहीं फेंक देते. जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर कार्रवाई की जाती है."

रक्षा मंत्री एंटनी खुद साफ सुथरी ईमानदार छवि वाले नेता माने जाते हैं, हालांकि उनका मंत्रालय हाल में कई विवादों में घिरा है, जिनमें टाट्रा ट्रक की खरीद और इटली से हेलिकॉप्टर खरीदने वाले मामले अहम हैं. एंटनी का कहना है कि अब रक्षा सौदों में बिचौलियों पर रोक लगा दी गई है.

एजेए/एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें