1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्वोत्तम फुटबॉलर की रेस में तीन जर्मन खिलाड़ी

१ नवम्बर २०११

इस साल सर्वोत्तम विश्व फुटबॉलर के चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की सूची में तीन जर्मन फुटबॉलर भी हैं. फीफा के अनुसार इस सूची में जर्मन राष्ट्रीय टीम के थोमास मुइलर, मेसुत ओएजिल और बास्टियान श्वाइनश्टाइगर शामिल हैं.

जर्मन उम्मीदवारतस्वीर: picture-alliance/dpa

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा के बलोन डे ओअर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की रेस में लियोनेल मेस्सी सबसे आगे चल रहे हैं. स्पेन चैंपियन एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार मेस्सी इससे पहले 2009 और 2010 में भी सर्वोत्तम फुटबॉलर चुने जा चुके हैं.

ओएजिलतस्वीर: dapd

इस साल स्पेन लीग और चैंपियंस लीग जीतने वाली मेस्सी की टीम के अन्य सात खिलाड़ी भी उम्मीदवारों की सूची में हैं. उम्मीदवारों की सूची में स्पेनी लीग में बार्सिलोना के प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड के इस साल पांच खिलाड़ी हैं. उनमें पहले विश्व के सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब पा चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं.

राष्ट्रों की सूची में विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन के सबसे अधिक सात खिलाड़ी हैं. उसके बाद जर्मनी का नंबर है, जिसके तीनों उम्मीदवार राष्ट्रीय टीम में हैं. क्लब स्तर पर थोमास मुइलर और बास्टियान श्वाइनश्टाइगर बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं जबकि मेसुत ओएजिल रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हैं.

मेस्सीतस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिकी कप कोपा अमेरिका के चैंपियन उरूग्वे के दो खिलाड़ी (डिएगो फोरलान, इंटर मिलान और लुई सुआरेज, लिवरपुल) उम्मीदवारों की सूची में हैं, तो ब्राजील (दानी एल्वेस और नेमार) और अर्जेंटीना (मेस्सी और सेर्गियो अगुएरो) के भी दो दो प्रतिनिधि हैं. कैमरून के सैमुएल एतो अकेले अफ्रीकी उम्मीदवार हैं और मैनचेस्टर यूनाइटेड के वाइन रूनी अकेले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं.

फीफा हर साल सर्वोत्तम ट्रेनर का भी चुनाव करता है. इस बार जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के ट्रेनर योआखिम लोएव और जर्मन चैंपियन डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप्प भी उम्मीदवारों में शामिल हैं. इस सूची में विश्व भर से दस उम्मीदवार हैं.

फीफा का पुरस्कार 9 जनवरी 2012 को ज्यूरिष में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें